उत्तराखंड

uttarakhand

रुड़की में लाखों रुपए के बकरे चुरा ले गए चोर, पीड़ित ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 29, 2023, 7:18 PM IST

Goat Theft in Roorkee रुड़की में एक शख्स के उस वक्त होश उड़ गए, जब उसकी 8 बकरे गायब मिले. चोर केवल बकरा उसके लिए छोड़ गए. अब पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि चोरी किए गए बकरों की कीमत करीब 3 लाख रुपए है.

Goat Theft in Roorkee
Etv Bharat

रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बकरी चोरी का मामला सामने आया है. जहां अज्ञात चोर लाखों की बकरों पर हाथ साफ कर दिया. अब पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मच्छी मोहल्ला माहिग्रान में रामपुर रोड स्थित कालू उर्फ बिल्लू का प्रतिष्ठान है. उसने कुछ अच्छी नस्ल के बकरे पाले थे. वो इन बकरों को आने वाली बकरा ईद के लिए तैयार कर रहा था. पीड़ित बकरा स्वामी ने बताया कि बीती देर रात वो 9 बकरों को जाली से बने हुए एक जाल में बंद करके गए था. सुबह जब वो आया तो 9 बकरों में से 8 बकरे गायब मिले. जाल के अंदर से 8 बकरे गायब देख उनके होश फाख्ता हो गए.
ये भी पढ़ेंः'गोट वैली' योजना से समृद्ध होगा उत्तराखंड, महिलाओं को ग्लोबल मार्केट से जोड़ने की तैयारी

वहीं, बकरा स्वामी ने आस पास पता किया गया, लेकिन बकरों का कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पीड़ित बकरा स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस अब अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है. वहीं, बकरा स्वामी ने चोरी हुए बकरों की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई है. बकरा चोरी होने के बाद पीड़ित काफी परेशान है. क्योंकि, उसे भारी नुकसान झेलना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details