उत्तराखंड

uttarakhand

हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर मुकदमा दर्ज, पुलिस युवक की तलाश में जुटी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2023, 4:58 PM IST

हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर युवक के खिलाफ खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. युवक पर दूसरी बार आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

KHANPUR THANA
खानपुर थाना

लक्सर:सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ खानपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस युवक की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि खानपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव निवासी एक युवक ने दो दिन पूर्व अपने फेसबुक अकाउंट से हिंदू देवी देवताओं के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट की थी. पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोगों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए पुलिस को तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

ग्रामीणों ने तहरीर दी कि युवक द्वारा पूर्व में भी हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित की थी. लेकिन उसके खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उस समय ग्रामीणों ने चेतावनी दी थी कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन किया जाएगा. पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा भी दिया था. उस दौरान भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, इस पूरे मामले पर खानपुर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंःरामनगर में नाबालिग लड़की की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का मामला, आरोपी दोस्त गिरफ्तार

बता दें यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट डालकर माहौल खराब करने कोशिश की गई है. इसमें पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था और आरोपियों को जेल भी भेजा गया था. पुलिस क्षेत्राधिकार का कहना है आपत्तिजनक पोस्ट डालकर माहौल खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह की हरकत करने वालों पर विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि माहौल खराब न हो और आपस में सामाजिक सौहार्द बना रहे.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details