उत्तराखंड

uttarakhand

इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने आरोपी को पंजाब से किया अरेस्ट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 21, 2023, 4:45 PM IST

Accused of fraud arrested from Punjab उत्तराखंड के व्यापारी से 15 लाख रुपए ठगने वाले ठग को भगवानपुर थाना पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन के नाम पर व्यापारी से 15 लाख रुपए ठग लिए थे. व्यापारी ने भगवानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

Police
Police

रुड़की:हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन के नाम पर कंपनी मालिक से 15 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पंजाब से पकड़ा गया है. आरोपी के पास से पुलिस ने मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल कर आरोपी ने कंपनी मालिक को 15 लाख का चूना लगाया था.

पुलिस ने बताया कि बीती 31 मई को भगवानपुर कस्बा निवासी शहजाद ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उसने पुलिस को बताया कि उसका प्लास्टिक के खिलौने बनाने का काम है. अपने काम का आगे बढ़ाने के लिए उसे इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन की आवश्यकता थी. इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन के लिए शहजाद ने गूगल पर सर्च किया तो उसे आनलाइन इंडिया मार्ट बेबसाइट/एप के जरिए लुधियाना पंजाब के प्रिनैक्स इन्जीनियरिग वर्क्स के स्वामी जसविन्दर सिंह कालसी का मोबाइल नंबर मिला.
पढ़ें-हरिद्वार के होटल में मिली गुजरात के युवक की लाश, विश्व कप में भारत की हार से दुखी होकर आत्महत्या की आशंका

पुलिस के मुताबिक शहजाद ने मोबाइल पर जसविन्दर सिंह से बात की और उनकी संबंधित फर्म से दो मशीनों का सौदा करीब 22 लाख रुपए में हुआ. मशीनों की कोटेशन के आधार पर शहजाद ने 15 लाख रुपए एडवांस में दे दिए. आरोप है कि एडवांस रकम मिलने के बाद आरोपी सप्लायर ने अपनी फर्म का स्थान बदल दिया और उसे मशीनें भी नहीं दी. जिसके बाद पीड़ित ने भगवानपुर थाने में जसविन्दर सिंह कालसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया है कि आरोपी इण्डिया मार्ट बिजनेस एप के माध्यम से लोगों से धोखाधड़ी कर अपनी फर्म का ठिकाना बदल देता है, जिस कारण आरोपी काफी समय से पुलिस की पकड़ में नहीं आ पा रहा था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details