उत्तराखंड

uttarakhand

खेती की नई तकनीक को लेकर कार्यशाला, एपीडा वाणिज्य मंत्रालय के चेयरमैन हुए शामिल

By

Published : Sep 8, 2021, 10:13 PM IST

किसानों की उपज बढ़ाने और नई तकनीक से खेती करने को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में एपीडा वाणिज्य मंत्रालय के चेयरमैन डॉ. एम अंगमुथु भी शामिल हुए.

खेती की नई तकनीक को लेकर कार्यशाला
खेती की नई तकनीक को लेकर कार्यशाला

देहरादून: एपीडा वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार के चेयरमैन डॉ. एम अंगमुथु ने देहरादून में बासमती धान में कीटनाशकों का सुरक्षित उपयोग और उत्तम कृषि प्रक्रियाओं को लेकर आयोजित कार्यशाला में भाग लिया.

किसानों की उपज बढ़ाने और नई तकनीक से खेती करने को लेकर सरकार प्रयासरत है. इसके लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है. देहरादून में किसान भवन में एक कार्यशाला आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के कई जिलों से आए किसानों ने प्रतिभाग किया.

खेती की नई तकनीक को लेकर कार्यशाला.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों के लिए दी वित्तीय स्वीकृति

किसान आंदोलन के बीच सरकार लगातार फसल की उपज बढ़ाने और लागत कम करने को लेकर प्रयासरत है. जिसके लिए कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं. किसान भवन में भी ऐसी ही एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश से जुड़े कई किसान शामिल हुए. कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा किसानों को नई तकनीक से खेती करने के बारे में बताया गया. इस कार्यशाला में बासमती चावल की उपज बढ़ाने और कम लागत की बारीकियां बताई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details