उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

By

Published : Jan 24, 2022, 9:00 PM IST

उत्तराखंड में मिले कोरोना के 3064 नए केस. रणजीत सिंह रावत ने बढ़ाई हरीश रावत की मुश्किलें. रामनगर से चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत. कांग्रेस के कैंपेन सॉन्ग पर झूमे हरीश रावत और छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल. 13 हजार फीट की ऊंचाई पर नागा में खुली पहली डेटा पोस्ट. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

  1. चिंताजनकः उत्तराखंड में मिले कोरोना के 3064 नए केस, 11 लोगों की मौत, हर घंटे मिल रहे 127 मरीज
    उत्तराखंड में कोरोना डराने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर 11 मरीजों की मौत हुई है. साथ ही प्रदेश में 3064 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. हालांकि, 2985 मरीज ठीक भी हुए हैं.
  2. कल के दोस्त, आज के दुश्मन नंबर-1, रणजीत सिंह रावत ने बढ़ाई हरीश रावत की मुश्किलें
    सियासत में न कोई दोस्त होता और न ही कोई दुश्मन. सिसायत में सिर्फ और सिर्फ अपना फायदा देखा जाता है. समय के हिसाब से नेता अपने को बदलते रहते हैं. कभी एक-दूसरे के लिए जान देने वाले रणजीत सिंह रावत और हरीश रावत की राहे पिछले कुछ सालों से जुदा-जुदा हैं, जिसका असर एक बार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में देखने को मिल रहा है.
  3. रामनगर से चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत, लैंसडाउन से अनुकृति पर सहमति! कांग्रेस आज जारी करेगी दूसरी लिस्ट
    आज 24 जनवरी शाम को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित हो रही है. बैठक के बाद कांग्रेस उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी करेगी. पहली सूची में 53 विधानसभाओं के लिए नाम घोषित किए गए थे. जिसके बाद 17 सीटों पर नाम घोषित होने थे. लेकिन अब दूसरी सूची में फिलहाल 11 सीटों पर नाम तय हुए हैं.
  4. VIDEO: कांग्रेस के कैंपेन सॉन्ग पर झूमे हरीश रावत और छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल
    उत्तराखंड कांग्रेस के चुनावी कैंपेन और गीत 'चार धाम चार काम' के लॉन्च के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डांस करते नजर आए. उनके साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद थे. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी 'चार धाम चार काम' अभियान के शुभारंभ के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ डांस किया.
  5. वायरल ऑडियो से हरदा की बढ़ीं मुश्किलें, किन नेताओं ने किया नामांकन, एक क्लिक में पढ़ें चुनावी हलचल
    कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ऑडियो के फेर में फंसे, ऑडियो में हरीश रावत पार्टी के किसी नेता-कार्यकर्ता से चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं,वहीं हरक सिंह रावत के चुनाव लड़ने को लेकर कश्मकश जारी, रामनगर सीट से जय और वीरू में खटास जारी, देहरादून कैंट विधानसभा सीट से सविता कपूर ने भरा नामांकन.
  6. Indo China Border: 13 हजार फीट की ऊंचाई पर नागा में खुली पहली डेटा पोस्ट, जानें खासियत
    बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाले मार्गों पर यातायात सुचारू करने में जुटी हुई है. मार्ग पर यातायात सुचारू रखने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को खास जिम्मेदारी दी गई है.
  7. श्रीनगर में 7 डॉक्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, पौड़ी में 287 मामले आये सामने
    श्रीनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज बेस अस्पताल के 7 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों को आइसोलेट कर दिया है.
  8. चुनाव को लेकर सख्ती, काशीपुर में पुलिस ने पकड़ी 6.50 लाख की नकदी
    काशीपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से साढ़े 6 लाख रुपये की नकदी बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने चार आरोपियों को भी पकड़ा है. पुलिस ने मौके पर एसटीएफ को बुलाकर रकम को सीज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए डीएम ऑफिस भिजवा दिया है.
  9. राजू मौर्य और कुलदीप रावत ने कराया नामांकन, डोईवाला में बीजेपी-कांग्रेस नहीं उतार पाई प्रत्याशी
    डोईवाला में बीजेपी-कांग्रेस अब तक अपना प्रत्याशी नहीं उतार पाई है, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजू मौर्य ने नामांकन दाखिल कर दिया है. उधर, केदारनाथ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत ने नामांकन करा लिया है.
  10. इधर रानीपुर सीट पर राजबीर चौहान 'रूठे' को मनाने में जुटे, उधर आदेश चौहान ने खींच लिए कई लोग
    रानीपुर विधानसभा सीट पर राजबीर चौहान को प्रत्याशी बनाया गया. जिसके बाद अन्य दावेदार बगावत पर उतर आए. अब खुद राजबीर उन्हें मनाने में जुटे हैं. उधर, कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव राठी से कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. बीजेपी प्रत्याशी आदेश चौहान के मौजूदगी में राठी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details