ETV Bharat / state

श्रीनगर में 7 डॉक्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, पौड़ी में 287 मामले आये सामने

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 7:51 PM IST

श्रीनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज बेस अस्पताल के 7 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों को आइसोलेट कर दिया है.

srinagar base hospital
श्रीनगर बेस अस्पताल

श्रीनगर: बेस अस्पताल में एक साथ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों को होम आइसोलेट किया गया है. वहीं, बेस अस्पताल श्रीनगर में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हुई है.

वहीं, जनपद में आज कोरोना के 287 नए मामले दर्ज किए गए हैं, सभी मरीजों तो होम आइसोलेट कर दिया गया है. इसके साथ ही जनपद में 1993 केस एक्टिव हैं. खिरसू ब्लॉक में आज 46 नए कोरोना केस मिले हैं.

पढ़ें- चिंताजनकः उत्तराखंड में मिले कोरोना के 3064 नए केस, 11 लोगों की मौत, हर घंटे मिल रहे 127 मरीज

बेस अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने कहा कि सभी कोरोना पॉजिटिव डॉक्टरों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 7 डॉक्टरों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने से कहीं ना कहीं अस्पताल की व्यवस्थाओं पर असर पड़ेगा लेकिन व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.