उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

By

Published : Dec 24, 2022, 7:01 PM IST

बूस्टर डोज की लापरवाही कहीं उत्तराखंड को पड़ ना जाए भारी! जानिए आंकड़ा. नाबालिग बेटी से सौतेले पिता ने किया रेप, पति का साथ देती थी कलयुगी मां, दोनों गिरफ्तार. अमेरिका से लौटे डॉ योगी ने प्रकृति की गोद में बनाया अनोखा बंकर, ये है खासियत. पढ़िए शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 7pm
उत्तराखंड की शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें

1- बूस्टर डोज की लापरवाही कहीं उत्तराखंड को पड़ ना जाए भारी! जानिए आंकड़ा

दुनिया में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ गया है. चीन में मिले कोरोना के नए वेरिएंट के बाद भारत भी अलर्ट हो गया है. बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. सबसे बड़ी लापरवाही लोग बूस्टर डोज को लेकर कर रहे हैं. उत्तराखंड भी उन्हीं में से एक है, जहां मात्र 26 प्रतिशत लोगों ने ही अभीतक बूस्टर डोज लगवाई है.

2- नाबालिग बेटी से सौतेले पिता ने किया रेप, पति का साथ देती थी कलयुगी मां, दोनों गिरफ्तार

उत्तराखंड में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां पति ने ही अपनी नाबालिग बेटी की अस्मत लूटी है. हैरानी की बात ये है कि नाबालिग बेटी के साथ ऐसा धिनौना अपराध होता देख मां भी चुप थी और अपनी नाबालिग बेटी को बचाने की जगह पति का साथ दिया. पुलिस ने मामले में आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है.

3- STH में आधी रात डॉक्टर बना यमला पगला दीवाना...शराब पीकर हुआ टल्ली

उत्तराखंड के सरकारी हॉस्पिटलों में मरीजों का इलाज भगवान भरोसे हो रहा है. क्योंकि यहां के सरकारी डॉक्टर आजकल नशे में टल्ली होकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. पौड़ी के बाद अब हल्द्वानी में भी सरकारी डॉक्टर के नशे में धुत होने का वीडियो वायरल हो रहा है.

4- अमेरिका से लौटे डॉ योगी ने प्रकृति की गोद में बनाया अनोखा बंकर, ये है खासियत

अमेरिका की लग्जरी लाइफ स्टाइल छोड़कर 40 साल से देहरादून में रहने वाले पद्मश्री डॉक्टर योगी ऐरन ने दुनिया का पहला ऐसा बंकर बनाया है, जो ऑक्सीजन से भरपूर है. यहां पहुंचने पर आपको स्वर्ग का एहसास होता है. ईटीवी भारत आपको बताने जा रहा है पद्मश्री डॉक्टर योगी ऐरन के इस नेचुरल बंकर के बारे में.

5- खनन माफिया ने किया काशीपुर के एसडीएम को कुचलने का प्रयास, मुकदमा दर्ज

खनन माफिया ने काशीपुर के एसडीएम पर हमला किया है. एसडीएम अभय प्रताप सिंह खनन की जांच करने के लिए निकले थे. आरोप है कि इसी दौरान उनको गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया गया. एसडीएम के ड्राइवर ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर दी है.

6- VPDO भर्ती घोटाला: STF को मिली चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति, ये तीन बड़े अधिकारी नपेंगे!

UKSSSC के पूर्व अध्यक्ष, सचिव और परीक्षा नियंत्रक की मुश्किलें बढ़ने वाली है. क्योंकि साल 2016 के वीपीडीओ भर्ती घोटाले में उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) को शासन से तीनों से खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति मिल गई है.

7- केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया चार साहिबजादे चौक का उद्घाटन, काठगोदाम-अमृतसर के लिए ट्रेन चलेगी

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रिंग रोड पर चार साहिबजादे चौक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों के नाम पर बन रहे चौक लोगों को वीरता का एहसास कराएंगे.

8- उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले इंद्रमणि बडोनी की 98वीं जयंती, राज्य आंदोलनकारियों ने अर्पित की पुष्पांजलि

उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता और पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी की 98वीं जयंती के मौके पर मसूरी में राज्य आंदोलनकारियों ने उन्हें याद किया. इंद्रमणि बडोनी विचार मंच ने इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर इंद्रमणि बडोनी अमर रहे के नारे लगाए.

9- विकासनगर: लांगा गांव में घुसे गुलदार को वन विभाग ने पकड़ा

विकासनगर में बीते शुक्रवार को लांगा गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में घुसे गुलदार को कई घंटे बाद वन विभाग ने रेस्क्यू कर लिया है. लांगा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्वास्थ्य चिकित्सा कर्मी ने एक गुलदार को सेंटर के कमरे में घुसा देखा.

10- लाल किले से बोले राहुल गांधी- ये मोदी की नहीं, अडानी-अंबानी की सरकार

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के लाल किला पहुंच गई है. यहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा देश जानता है कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं, अंबानी अडानी की सरकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details