उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

By

Published : Dec 31, 2022, 1:02 PM IST

देहरादून पहुंची डीडीसीए की टीम, ऋषभ पंत की एक्सरे रिपोर्ट वायरल. जूतों की माला पहनकर दिल्ली की यात्रा, जानिए अनोखे विरोध का कारण. मसूरी उप जिला चिकित्सालय में खामियां देख भड़के मंत्री जोशी, स्वास्थ्य सचिव को दिए जरूरी दिशा निर्देश. अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर ने लिया ऋषभ का हालचाल, पंत की हुई प्लास्टिक सर्जरी. हरिद्वार में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस. उत्तरकाशी में गुब्बारों के साथ उड़कर आए पाकिस्तानी झंडे, जांच में जुटीं खुफिया एजेंसियां. आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

1.देहरादून पहुंची डीडीसीए की टीम, अस्पताल में ऋषभ पंत का हाल लेंगे पदाधिकारी

क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क हादसे में घायल होने के बाद पूरा देश उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है. वहीं क्रिकेट प्रेमी उनके उनकी हेल्थ को लेकर खबरों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इस समय ऋषभ पंत का देहरादून मैक्स हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. डीडीसीए यानि दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम देहरादून पहुंच चुकी है.

2.जूतों की माला पहनकर दिल्ली की यात्रा, जानिए अनोखे विरोध का कारण

उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर निवासी ओमप्रकाश वर्मा ने राष्ट्रपति भवन और पीएमओ तक यात्रा निकाली. ओमप्रकाश वर्मा ने देश और प्रदेश में बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या समेत अन्य जघन्य अपराधों के विरोध में गले में जूतों की माला पहनकर यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंपकर यात्रा का मकसद भी बताया है.

3.मसूरी उप जिला चिकित्सालय में खामियां देख भड़के मंत्री जोशी, स्वास्थ्य सचिव को दिए जरूरी दिशा निर्देश

मसूरी के स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) ने मसूरी उप जिला चिकित्सालय (Mussoorie Sub District Hospital) का औचक निरीक्षण कर (Ganesh Joshi surprise inspection) वहां मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पाया कि हॉस्पिटल में डॉक्टर की कमी है. वहीं मेडिकल स्टाफ और चुतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को टोटा है, जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिए.

4.अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर ने लिया ऋषभ का हालचाल, पंत की हुई प्लास्टिक सर्जरी

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल हैं. उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. आज अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर ऋषभ पंत का हालचाल लेने मैक्स अस्पताल पहुंचे. वहीं ऐसी रिपोर्ट हैं कि बीसीसीआई के डॉक्टरों की टीम भी देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचने वाली है.

5.हरिद्वार में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

हरिद्वार में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया. शव को शहर के ही चंडीगढ़ बस्ती के रहने वाले एक शख्स ने देखा. शव देखने के बाद उसने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त (unknown youth Dead body found) करने में जुटी रही.

6.उत्तराखंड में बल्क SMS करने वालों की अब खैर नहीं, प्री एक्टिवेटेड सिम बेचने वालों पर भी होगी कार्रवाई

उत्तराखंड में पिछले दिनों विदेशी नागरिकों के आधार और वोटर आईडी कार्ड बनाने का मामला सामने आया था. इसके बाद से पुलिस और एसटीएफ चौकन्ने हो गए हैं. अब बल्क में एसएमएस करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. प्री एक्टिवेटेड सिम को लेकर भी पुलिस सतर्क है.

7.उत्तरकाशी में गुब्बारों के साथ उड़कर आए पाकिस्तानी झंडे, जांच में जुटीं खुफिया एजेंसियां

उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ के तुलियाडा गांव (Uttarkashi Tuliada Village) के पास झाड़ियों में गुब्बारे (Uttarkashi Pakistan Balloons) के साथ पाकिस्तानी झंडे मिले हैं. इसके साथ ही उर्दू में लिखे बैनर मिलने से खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. बैनर में लाहौर बार एसोसिएशन लिखा हुआ मिला है. उत्तरकाशी जनपद सामरिक महत्व से काफी संवदनशील जिलों में आता है.

8.सूचना विभाग के तीन अफसरों को नए साल का तोहफा, मिल गया प्रमोशन

जाता साल 2022 सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के कुछ अफसरों को खुशियां देता जा रहा है. नए साल में पहली जनवरी से कई अधिकारी बड़ा पद संभालेंगे. उत्तराखंड सरकार ने प्रमोशन पाने वाले सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के अफसरों की सूची जारी कर दी है.

9.बुजुर्ग महिला से चेन छीनने वाला एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, बाकी की तलाश तेज

हरिद्वार पुलिस (Haridwar Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बीते दिनों बुजुर्ग महिला की चेन छीन कर फरार होने वाले एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. वहीं दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. वहीं पौड़ी पुलिस ने साइबर ठगों द्वारा हड़पी कई रकम लोगों को लौटाई है.

10.स्वदेश दर्शन योजना: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए 140 करोड़ रुपए स्वीकृत

प्रदेश में पर्यटन (Uttarakhand Tourism) को पंख लगाने के लिए सरकार ने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने सीमांत जनपद पिथौरागढ़ और चंपावत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों की धनराशि मंजूर की है. जिसके तहत पिथौरागढ़ और चंपावत के टूरिस्ट डेस्टिनेशनों का कायाकल्प किया जाएगा. साथ ही लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details