ETV Bharat / state

मसूरी उप जिला चिकित्सालय में खामियां देख भड़के मंत्री जोशी, स्वास्थ्य सचिव को दिए जरूरी दिशा निर्देश

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 12:33 PM IST

Cabinet Minister Ganesh Joshi
Cabinet Minister Ganesh Joshi

मसूरी के स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) ने मसूरी उप जिला चिकित्सालय (Mussoorie Sub District Hospital) का औचक निरीक्षण कर (Ganesh Joshi surprise inspection) वहां मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पाया कि हॉस्पिटल में डॉक्टर की कमी है. वहीं मेडिकल स्टाफ और चुतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को टोटा है, जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिए.

मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) को मसूरी उप जिला चिकित्सालय में कुछ खामियां देखने को मिलीं. जिसके देखकर मंत्री का पारा हाई हो गया था. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने डॉक्टरों का अटेंडेंस और ओपीडी का रजिस्टर भी चेक किया.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सीएमएस यतेंद्र सिंह से अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की जानकारी ली, जिसमें सीएमएस डाक्टर यतेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में 29 डॉक्टरों की पोस्ट है, जिसमें से 27 डॉक्टर उप जिला चिकित्सालय में नियुक्त हैं. इसमें से 7 डॉक्टर पीएचडी के लिए गए हुए हैं. इसके अलावा चार डाक्टर सीएल लीव पर है. वहीं तीन डॉक्टरों को देहरादून में अटैच किया गया है. वहीं पिछले 2 सालों से एएनएम के रिटायर होने के बाद अन्य की नियुक्ति नहीं हुई है जिससे टीकाकरण में भारी दिक्कत हो रही है.
पढ़ें- अब हर महीने बिजली का बिल देने के लिए हो जाइए तैयार, नए साल से यूपीसीएल लागू करने जा रहा नई व्यवस्था

उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भारी कमी है. जिस कारण अस्पताल को संचालित करने में भारी दिक्कत पेश आ रही है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वास्थ सचिव डॉक्टर राजेश कुमार और सीएमओ देहरादून को फोन कर मसूरी के अस्पताल से देहरादून में अटैच डॉक्टरों का तत्काल अटैचमेंट खत्म कर मसूरी में नियुक्त करने के निर्देश दिए. पैरामेडिकल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द करने के निर्देश दिए गए.

उन्होंने स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार को अस्पताल को संचालित किए जाने को लेकर बजट की कमी ना हो इसको लेकर भी तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मरीजों को दी जा रही दवा का भी जायजा लिया और उन्होंने कई मरीजों से बात भी की.
पढ़ें- सूचना विभाग के तीन अफसरों को नए साल का तोहफा, मिल गया प्रमोशन

मरीजों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को बताया कि हॉस्पिटलों डॉक्टर हैं तो उनके सहयोग के लिए पैरामेडिकल स्टाफ और साफ सफाई के लिये चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं हैं. मसूरी में जो कर्मचारी पोस्टमॉर्टम करता था, उसका ट्रांसफर कर दिया गया है. ऐसे में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वास्थ्य सचिव को तत्काल मसूरी में पोस्टमॉर्टम के लिए कर्मचारी की तैनाती करने के निर्देश दिए.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अस्पताल प्रबंधन को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के भी निर्देश दिए. इसी के साथ उन्होंने मसूरी में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र के साथ पूरे प्रदेश के लोगों को लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.