उत्तराखंड

uttarakhand

सुबह 11 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

By

Published : Nov 10, 2022, 11:00 AM IST

बदरीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी. पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी में हिरासत में लिए गए भारत के 16 नाविक आज राहत भरी खबर पा सकते हैं. CMIE रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में सितंबर महीने की तुलना में अक्टूबर महीने में बेरोजगारी दर बढ़ी. रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी जोन में जिप्सी चालकों ने नए नियमों के खिलाफ डीएफओ कुंदन सिंह का घेराव किया. आगे पढ़िए सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

1-बदरीनाथ धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे

बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में सीजन की पहली बर्फबारी (Season first snowfall in Badrinath Dham) हो गई है. बदरीनाथ धाम में कल रात से बर्फबारी जारी है. मंदिर के आसपास क़रीब डेढ इंच बर्फ़ जमी हुई है. बर्फबारी के कारण बदरीनाथ धाम में ठंड बढ़ गई है.

2- गिनी में हिरासत में लिए गए 16 भारतीय नाविकों का मामला, विदेश मंत्री से मिलेंगे अजय भट्ट

पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी में हिरासत में लिए गए भारत के 16 नाविक आज राहत भरी खबर पा सकते हैं. गिनी में हिरासत में लिए गए नाविकों के मामले को लेकर आज रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट विदेश मंत्री एस जयंशकर से मिलने वाले हैं. अजय भट्ट गिनी में हिरासत में लिए गए भारतीय नाविकों को छुड़ाने के बारे में बात करेंगे. भारत के 16 कर्मियों समेत कुल 26 नाविक गिनी की हिरासत में हैं. ये लोग लगातार वीडियो जारी कर छुड़ाने की अपील कर रहे हैं.

3- सीएमआईई रिपोर्ट: सड़कों पर बेरोजगार, मगर आंकड़ों में युवाओं का हो रहा बेड़ा पार

CMIE यानी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से बेरोजगारी दर (CMIE report on unemployment in Uttarakhand) को लेकर आंकड़े सामने रखे गए हैं. CMIE रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में सितंबर महीने की तुलना में अक्टूबर महीने में बेरोजगारी दर बढ़ी हुई दिखाई दी है. उत्तराखंड में बेरोजगारी दर (Unemployment statistics in Uttarakhand) सितंबर के महीने 0.5 प्रतिशत थी, जो अक्टूबर में बढ़कर दर 3.4 प्रतिशत हो गई. मगर राष्ट्रीय स्तर पर औसतन आकलन किया जाए तो उत्तराखंड सबसे बेहतर हालात वाले राज्य में शुमार है.

4- डेंगू फैला तो प्लेटलेट्स और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलों की बढ़ी डिमांड, कीमतों में आया उछाल

डेंगू के बढ़ते मामलों (Increasing cases of dengue in Nainital) के कारण प्लेटलेट्स और और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलों की डिमांड (Immunity boosting fruits) बढ़ती जा रही है. जिसके कारण इनकी कीमतों में भारी उछाल आया है. ₹80 किलो बिकने वाला अनार आजकल डेढ़ सौ रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, नारियल पानी की कीमत में भी उछाल (Increase in the price of coconut water) देखा जा रहा है. पहले ₹40 से ₹50 बिकता था वहीं अब इसकी कीमत 60 और 70 रुपए प्रति पीस हो गई है.

5- रामनगरः जिप्सी चालकों ने रणजीत रावत के साथ किया DFO का घेराव, जानें क्या है मामला

रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी जोन (Sitawani Zone) में जिप्सी चालकों ने नए नियमों के खिलाफ डीएफओ कुंदन सिंह का घेराव किया. घेराव करने में पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत भी मौजूद रहे. उन्होंने डीएफओ को भंडारपानी तक जिप्सियों को जाने की अनुमति देने की मांग की है.

6- रुद्रपुर में भूकंप के दौरान छत से गिरी युवती, दोनों पैर फ्रैक्चर

बुधवार रात आए भूकंप के झटके से संतुलन बिगड़ने से युवती फर्स्ट फ्लोर से नीचे गिर गई. घटना में युवती के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए. कमर और सिर पर भी चोट आई है.

7- ट्रांसपोर्ट कर्मियों ने गाड़ी से डीजल चुराते दो लोगों को पकड़ा, पिटाई करके पुलिस को सौंपा

हरिद्वार पुलिस ने वाहनों से बैटरी और तेल चोरी करने वाले दो शातिरों को पकड़ा है. ये लोग कई दिन से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. बुधवार रात ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों ने इन आरोपियों को वाहनों से तेल चुराते रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद इनकी पहले जमकर धुनाई की गई. फिर पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

8- हरिद्वार में फ्लाईओवर पर स्कूटी सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल

हरिद्वार में सड़क हादसा हुआ है. फ्लाईओवर पर गलत दिशा में जा रहे युवकों की स्कूटी को ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से दोनों युवक सड़क पर जा गिरे. इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया. इससे उस युवक की मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है.

9- रुड़की में खेत जोतने के विवाद में हुई फायरिंग, मुकदमा दर्ज

रुड़की के कान्हापुर गांव में खेत जोतने पर दो पक्षों में विवाद (Dispute between two parties over plowing the field) हो गया. इस बीच एक पक्ष के दो लोगों ने लाइसेंसी पिस्टल एवं तमंचा लहराया और फायरिंग की. फायरिंग से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

10- उत्तराखंड में आज इन 5 जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, रहिए सतर्क

प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में गुलाबी ठंड पड़ रही है, जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने राज्य में आज 5 जिलों में हल्की-फुल्की बारिश के साथ बर्फबारी (Uttarakhand Snowfall) होने की संभावना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details