उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून शराब कांड: मच्छर नाम का तीसरा आरोपी भी हुआ गिरफ्तार, रुड़की में था छुपा

By

Published : Sep 25, 2019, 9:08 AM IST

Updated : Sep 25, 2019, 9:22 AM IST

जहरीली शराबकांड में सीएम की सख्ती के बाद पुलिस ने एक और आरोपी मच्छर को गिरफ्तार किया है. आरोपी को रुड़की के भगवानपुर से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया.

देहरादून

देहरादून:जहरीली शराब से मौत के मामले में पुलिस की तरफ से धरपकड़ जारी है. इस प्रकरण में महेश उर्फ मच्छर नाम के एक और शराब तस्कर को पुलिस ने मंगलवार देर रात रुड़की के भगवानपुर से गिरफ्तार किया. शराब कांड मामले में अब तक गौरव, अजय सोनकर उर्फ घोंचू और मच्छर सहित 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि, अभी कई ऐसे और नाम हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

शहर कोतवाली क्षेत्र के तहत आने वाले पथरिया पीर इलाके में शराबकांड में महेश उर्फ मच्छर नाम के तस्कर की काफी चर्चा सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में उसकी गिरफ्तारी की है.

जानकारी के मुताबिक मच्छर नाम के तस्कर के खिलाफ पहले से 5 मुकदमें पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं. जहरीली शराबकांड में मच्छर का नाम घटना वाले दिन से ही सामने आने के बाद पुलिस को इसकी तलाश थी. मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी मच्छर को रुड़की भगवानपुर इलाके से गिरफ्तार किया.

शराबकांड में अभी कई और शराब तस्कर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है. देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक योगेंद्र नेगी उर्फ राजा का भी नाम आ रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इसके अलावा जांच विवेचना के आधार पर जिन लोगों के नाम सामने आएंगे. उनकी गिरफ्तारी कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- बाघ और गुलदार के अंग बरामद होने पर हाईकोर्ट सख्त, तीन हफ्ते में जवाब पेश करने के आदेश

एसएसपी देहरादून जोशी के मुताबिक विवेचना के दौरान जिन पुलिसकर्मियों की मिलीभगत शराब माफियाओं से सामने आएगी उनके खिलाफ थी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शराब कांड में आरोपियों को किसी भी हालत में गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे.

Intro:summary-शराब कांड में एक ओर तस्कर की हुई गिरफ्तारी, मच्छर नाम की आरोपित की देर रात भगवानपुर से हुई गिरफ्तारी।


जहरीली शराब कांड मौत मामले में पुलिस की तरफ से धरपकड़ जारी है। इस प्रकरण में आरोपित महेश उर्फ मच्छर नाम के एक और शराब तस्कर को पुलिस ने मंगलवार देर रात रुड़की भगवानपुर से गिरफ्तार किया। शराब कांड मामले में अब तक गौरव, अजय सोनकर उर्फ घोंचू और मच्छर सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि अभी कई ऐसे और नाम है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।


Body:कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पथरिया पीर इलाके में शराब कांड मामले में महेश उर्फ मच्छर नाम के तस्कर की काफी चर्चा सामने आई थी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में उसकी गिरफ्तारी की हैं। पुलिस जानकारी के मुताबिक मच्छर नाम के तस्कर के खिलाफ पहले से पांच मुकदमे पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है।

पथरिया पीर इलाके में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत होने के बाद कई तस्करों के नाम सामने आने के साथ ही महेश उर्फ मच्छर नाम का नाम भी तेजी से चर्चा में आया था। ऐसे में पुलिस मच्छर की तलाश में जुटी हुई थी। घटना वाले दिन से ही मच्छर इलाके से फरार चल रहा था। मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मच्छर को रुड़की भगवानपुर इलाके से गिरफ्तार किया।


Conclusion:पथरिया पीर इलाके में शराब कांड मामले में अभी कई और शराब तस्कर पुलिस की पकड़ से बाहर है जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है। देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक इलाके में योगेंद्र नेगी उर्फ राजा का भी नाम शराब तस्करी में पहले दिन से आ रहा है पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है इसके अलावा जांच विवेचना के आधार पर जिन लोगों के नाम सामने आएंगे उनकी गिरफ्तारी कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी देहरादून जोशी के मुताबिक विवेचना के दौरान जिन पुलिसकर्मियों की मिलीभगत शराब माफियाओं से सामने आएगी उनके खिलाफ थी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
Last Updated :Sep 25, 2019, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details