उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून में अब हर एक्सीडेंट की होगी साइंटिफिक जांच, क्रैश इन्वेस्टिगेशन सेल का गठन

By

Published : Dec 20, 2022, 8:43 PM IST

देहरादून में अब सड़क दुर्घटनाओं की वैज्ञानिक जांच होगी. एसपी ट्रैफिक देहरादून अजय कोड़े ने दुर्घटना जांच सेल (Crash Investigation Cell) का गठन किया गया है. इस सेल का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद्र करेंगे.

Crash investigation cell
दुर्घटना जांच सेल का गठन

देहरादून:राजधानी देहरादून में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. राजधानी देहरादून की सड़कों पर वाहनों की बढ़ती संख्या और लापरवाही के कारण आज सड़क पर चलना दूभर हो गया है. ऐसे में देहरादून यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं की वैज्ञानिक जांच और उन पर आवश्यक कार्रवाई के लिए दुर्घटना जांच सेल (Crash Investigation Cell) का गठिन किया है.

सेल में एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल, पांच कांस्टेबल और एक महिला आरक्षी को तैनात किया गया है. टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद्र करेंगे. जिनका यातायात तथा फॉरेंसिक में विशेष अनुभव है. इस दुर्घटना जांच इकाई में तैनात कर्मियों द्वारा जनपद में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर ये कार्य किया जाएगा.

  • प्रत्येक दुर्घटना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यक्ति और अवसंरचनात्मक वाहन संबंधी कारकों को पकडने की कार्रवाई.
  • चेकिंग कार्रवाई के दौरान वाहनों की RC एवं चेसिस नंबर आदि संबंधित दस्तावेजों के अनियमितता की जांच.
  • सडक दुर्घटनाओं के मुकदमों से संबंधित कार्यवाही के लिए संबंधित थानों के विवेचकों से समन्वय स्थापित कर मोटर व्हीकल एक्ट की रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित करवाना.
  • सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों (Good Samaritan) को चिन्हित करना. उनको पुरस्कृत किए जाने के लिए रिपोर्ट संबंधित उच्चाधिकारियों को समय से प्रेषित करना.
  • सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जांच कर संबंधित को रिपोर्ट प्रेषित करना.
  • i-RAD एप में सडक दुर्घटनाओं का विवरण अध्यावधिक करना.

ये भी पढ़ें-'कांग्रेस हाथ जोड़ो यात्रा निकाले या नाक रगड़े, BJP का कुछ नहीं बिगड़ने वाला'

एसपी ट्रैफिक अक्षय कोड़े ने बताया कि बहुत से समय पुलिस अन्य कार्यों में व्यस्त होने से रोड एक्सीडेंट सिर्फ एफआईआर लिखने तक ही सीमित रहती है. इस इकाई के माध्यम से सीनियर ऑफिसर द्वारा हर एक्सीडेंट पर नजर रखी जाएगी. उसकी जांच होगी. उस जगह दुर्घटना फिर ना हो इसके लिए कदम उठाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details