ETV Bharat / state

'कांग्रेस हाथ जोड़ो यात्रा निकाले या नाक रगड़े, BJP का कुछ नहीं बिगड़ने वाला'

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 7:57 PM IST

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने काशीपुर में कांग्रेस की भारत जोड़ो और हाथ जोड़ो यात्रा पर तंज कसा है. महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस कोई भी यात्रा निकाल ले, लेकिन बीजेपी का कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है. इसके अलावा महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि कांग्रेस के कई नेता बीजेपी आने के लिए आतुर हैं.

Mahendra Bhatt
Mahendra Bhatt

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

काशीपुर/रुद्रपुर: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट उधमसिंह नगर जिले के दौरे पर हैं. यहां वे अलग-अलग विधानसभाओं ने जाकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. मंगलवार 20 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट काशीपुर और किच्छा पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा पर भी तंज सका.

काशीपुर में कांग्रेस पर साधा निशाना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने काशीपुर जिला कार्यकारिणी के सम्मान समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने काशीपुर जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त को सम्मानित किया. इस दौरान महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस को उत्तराखंड में कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए. क्योंकि प्रदेश में भाजपा में शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं के आवेदन आ रहे हैं. इस पर विचार करना पड़ रहा है कि किसको लेना है और किसको नहीं.
पढ़ें- कैबिनेट फैसला: अब जेल बंदियों को डीएम दे सकेंगे पैरोल, महासू देवता-जागेश्वर धाम के लिए बनेगा मास्टर प्लान

उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस हाथ जोड़ो यात्रा निकाले या नाक रगड़े, भाजपा का कुछ बिगड़ने वाला नहीं है. जनता को भाजपा शासनकाल में विकास धरातल पर दिखाई दे रहा है. राहुल गांधी जहां भी यात्रा के दौरान जा रहे हैं, वहां उनके कार्यकर्ता नाराज हो रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से बातचीत करना और इन चुनावों में बूथ स्तर तक हर कार्यकर्ता की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए वह प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में प्रवास कर रहे हैं. साथ ही संगठन के विभिन्न मोर्चा पदाधिकारियों से संवाद कर रहे हैं. संगठन को मजबूत करना उनका पहला कर्तव्य है.

कार्यकर्ताओं को भी सरकार में दायित्व दिए जाएंगे: काशीपुर के अलावा किच्छा में भी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी कार्यक्रम में शिरकत की. यहां भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष को जोरदार स्वागत किया. किच्छा में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगानी निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई. उन्होंने कहा कि अभी कार्यकर्ताओ को संगठन के दायित्व दिए जा रहे हैं. उम्मीद है कि नए साल में सरकार में भी कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया जायेगा.
पढ़ें- पिथौरागढ़ में नेपाल की ओर से पत्थरबाजी पर बोले CM धामी, रोटी-बेटी के रिश्ते को उकसा रहे कुछ लोग

उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस है. उस दिन प्रधानमंत्री मोदी मन की बात भी करने जा रहे हैं. जिला स्तर पर विधायक और मंत्री बूथ पर पहुंच कर कार्यकर्ताओ के साथ मन की बात भी सुनेंगे. इसके लिए स्थान चयनित हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पार्टी जिन बूथों पर हारी है, उन बूथों पर पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं के साथ जाकर वहा की बूथ कमेटी के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा की भविष्य में बूथ सशक्तिकरण का कार्यक्रम होगा, जिसमे बूथ के पन्ना कार्यकर्ताओं को भी जोड़ने का काम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.