उत्तराखंड

uttarakhand

प्रेमचंद अग्रवाल मारपीट वीडियो: दोनों पक्षों के समर्थक पहुंचे ऋषिकेश कोतवाली, जमकर हुई नारेबाजी

By

Published : May 2, 2023, 5:15 PM IST

Updated : May 2, 2023, 7:55 PM IST

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और शख्स के बीच मारपीट का मामला गरमा गया है. दोनों के समर्थकों ने ऋषिकेश कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया. साथ ही एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी भी की. मौके की नजाकत को देखते हुए अन्य थानों से भी पुलिस फोर्स बुला लिया गया है. वहीं, मामले में देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.

Prem chand Aggarwal Assault
प्रेमचंद अग्रवाल और शख्स के समर्थक पहुंचे ऋषिकेश कोतवाली

ऋषिकेश कोतवाली में समर्थकों का हंगामा.

ऋषिकेशःउत्तराखंड केकैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और युवक के बीच मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद दोनों पक्षों के बीच गहमागमी भी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थक और सुरेंद्र सिंह नेगी के समर्थक कोतवाली में जुटे. जहां दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली के भीतर जमकर नारेबाजी की.

वहीं, सुरक्षा के लिहाज से मौके पर रायवाला, रानीपोखरी और भाऊवाला से पुलिस फोर्स बुला लिया गया है. मौके की नजाकत को देखते हुए ऋषिकेश उपजिलाधिकारी सौरभ पाल भी कोतवाली पहुंचे हैं. फिलहाल, ऋषिकेश कोतवाली में मामला अभी तनावपूर्ण है. उधर, वीडियो सामने आने के बाद सूबे में सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने मामले में प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा मांगा है. प्रेमचंद अग्रवाल अभी धामी सरकार में मंत्री हैं. संसदीय कार्यमंत्री के साथ शहरी विकास मंत्री का जिम्मा उनके पास है.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और युवक की मारपीट का वीडियो वायरल, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

क्या था मामलाःदरअसल, पूरा मामला ऋषिकेश में नेशनल हाईवे का है. जहां शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भरत मंदिर की तरफ किसी कार्यक्रम में जा रहे थे. जहां भारद्वाज अस्पताल के पास जाम लगा था. आरोप है कि एक युवक ने सरकारी वाहन रोक कर प्रेमचंद अग्रवाल से गाली गलौज और हाथापाई की. प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार इस घटनाक्रम में उनके कपड़े भी फट गए. इसी बीच खुद प्रेमचंद अग्रवाल और उनके सुरक्षाकर्मी ने युवक की भी पिटाई कर दी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

अभी तक जो जानकारी सामने आई है. उसमें पहले सुरेंद्र नेगी और उसके साथी की कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद दूसरे पक्ष से मारपीट हुई. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है. अभी तक दोनों पक्षों से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई जाएगी. - दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी, देहरादून

Last Updated :May 2, 2023, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details