ETV Bharat / bharat

ऋषिकेश में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और युवक की मारपीट का वीडियो वायरल, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

author img

By

Published : May 2, 2023, 3:21 PM IST

Updated : May 2, 2023, 4:40 PM IST

ऋषिकेश में दिनदहाड़े कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर एक शख्स ने हमला कर दिया. इस दौरान आरोपी ने मंत्री से गाली-गलौज की और उनका कुर्ता भी फाड़ दिया. वहीं, मंत्री के सुरक्षाकर्मी के समझाने पर आरोपी उनसे ही हाथापाई करने लगा. इस दौरा मंत्री, उनके सुरक्षाकर्मी और आरोपी में बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उधर ये वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा मांगा है.

Etv Bharat
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर हमला

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और युवक में मारपीट

ऋषिकेश: शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर एक युवक ने हमला कर दिया. आरोप है कि एक युवक ने सरकारी वाहन रोककर प्रेमचंद अग्रवाल से गाली-गलौज और हाथापाई की. इस घटनाक्रम में प्रेमचंद अग्रवाल के कपड़े भी फट गए. सुरक्षाकर्मियों ने बमुश्किल युवक को दबोचा. युवक पर सरकारी वाहन पर ईंट फेंकने का भी आरोप है.

मंत्री और युवक की मारपीट का वीडियो वायरल: यह घटना ऋषिकेश में नेशनल हाईवे पर हुई है. आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसे मंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया जा रहा है. वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी देने लगे हैं.

ऐसी हुई पूरी घटना: वहीं, इस घटना पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा वह भरत मंदिर कार्यक्रम के लिए जा रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में डॉक्टर भारद्वाज हॉस्पिटल के पास जाम लगा था. इस दौरान जब मेरी गाड़ी वहां से निकलने लगी, तो शिवाजी नगर के रहने वाले सुरेंद्र सिंह नेगी ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी. इस दौरान मंत्री के गाड़ी का शीशा खुला हुआ था. उसके बावजूद भी आरोपी लगातार उनको गाली देता रहा. तब मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन तभी आरोपी ने मंत्री का कुर्ता फाड़ दिया.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में राजस्थानी तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरने से बची, VIDEO देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे

मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने लगाया ये आरोप: मंत्री ने कहा कि इस दौरान उनके कुर्ते में रखा सारा पैसा और सामान गायब हो गया. वहीं, सुरेंद्र सुरक्षाकर्मियों से भी भिड़ गया और उनकी भी वर्दी फाड़ डाली. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का आरोप है कि सुरेंद्र ने खुलेआम उनसे और सुरक्षाकर्मी से गुंडागर्दी की. इतना ही नहीं सुरेंद्र के साथ जो मोटरसाइकिल चला रहा था, उसने भी बदतमीजी शुरू कर दी.

इस दौरान मंत्री कार में बैठे थे तो आरोपी पत्थर लेने सड़क के किनारे भागा. उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया और मंत्री को बचाने की कोशिश की. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा आज सीधा मुझ पर आक्रमण हुआ है, वो भी मेरे ही क्षेत्र में.

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र नेगी ने बताया शिवाजी नगर के रहने वाले सुरेंद्र ने मंत्री के साथ पहले गाली-गलौज की और फिर धक्का-मुक्की करने की कोशिश की, जिसके बाद वह सुरक्षाकर्मी से भिड़ गया. वहीं, मारपीट का यह वीडियो किसी ने कैमरे में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विपक्ष ने मांगा इस्तीफा: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होते ही विपक्ष ने उनका इस्तीफा मांगा है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि सड़क पर इस तरह मारपीट करने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए. आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने भी कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि मंत्री का जिस तरह बीच सड़क मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है, ऐसे में सीएम धामी को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.

Last Updated : May 2, 2023, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.