ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी में राजस्थानी तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरने से बची, VIDEO देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे

author img

By

Published : May 2, 2023, 2:23 PM IST

Updated : May 2, 2023, 4:15 PM IST

उत्तरकाशी में आज बड़ा हादसा होते-होते टल गया. राजस्थान के तीर्थ यात्रियों को ले जा रही एक बस खाई की तरफ लटक गई थी. किसी चमत्कार की तरह बस नीचे गिरने से बच गई.

Yamunotri in Uttarkashi
यमुनोत्री नेशनल हाईवे

बस खाई में गिरने से बची

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): बड़कोट में यमुनोत्री नेशनल हाईवे-94 पर बस दुर्घटना बच गई. यात्रियों से भरी बस अचानक सड़क से खाई की तरफ लहराई और खाई के ऊपर लटक गई. यात्रियों की किस्मत अच्छी थी कि बस खाई में नहीं गिरी. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

ऐसे फिसली बस: बताया जा रहा है कि बस पहले एक बड़े पत्थर से टकराई. पत्थर से टकराने के बाद बस स्लिप हो गई. स्लिप होकर बस खाई की तरह लहरा गई. चमत्कारिक रूप से बस खाई के ऊपर झूल गई. उस समय बस में सवार यात्रियों के हलक सूख गए थे. बस में चीख-पुकार मच गई.

बस में सवार थे 28 यात्री: जब ये दुर्घटना हुई उस समय बस में ड्राइवर समेत 28 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को एक-एक कर सुरक्षित ढंग से बस से उतारा गया. इसके बाद जेसीबी की मदद से मोटा रस्सा बांधकर बस को सड़क पर लाया गया. इस हादसे में बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

ओवर स्पीड बताया जा रहा है कारण: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस हादसे का कारण बस की रफ्तार बहुत तेज होना बताया जा रहा है. तेज रफ्तार के कारण ही बस सड़क किनारे के बड़े पत्थर से टकराई. इसके बाद स्किड होकर नीचे खाई की तरफ झूल गई. अगर बस ऊपर नहीं अटकती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

राजस्थान के थे सभी तीर्थयात्री: बस में सवार सभी तीर्थयात्री राजस्थान के निवासी थे. ये हादसा डाबरकोट और स्यानाचट्टी के बीच हुआ. बस के खाई में लटकते ही वहां चीख पुकार मच गई. प्रभारी निरीक्षक बड़कोट गजेंद्र बहुगुणा का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. यात्रियों को दूसरी बस से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना किया गया है. ये भी पढ़ें: लगातार बारिश के चलते 5 सड़कें हुईं बंद, जानें पूरे प्रदेश के साथ चारधाम यात्रा का हाल

वहीं जानकीचट्टी-यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भंगेली गाड़ सहित भैरों मंदिर से आगे कई स्थानों पर रेलिंग टूटी है जो कि हादसों को न्योता दे रही है. पैदल मार्ग पर यात्रियों के साथ घोड़े-खच्चर भी चलते हैं जिससे यात्रियों के खाई में गिरने का डर बना रहता है.

Last Updated : May 2, 2023, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.