उत्तराखंड

uttarakhand

छठवीं बार केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, मंदिर में की पूजा, अब शंकराचार्य समाधि स्थल पहुंचे

By

Published : Oct 21, 2022, 7:34 AM IST

Updated : Oct 21, 2022, 9:22 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना की है. पीएम मोदी ने सफेद पोशाक में लाल पहाड़ी टोपी पहनी है. तीर्थ पुरोहित समाज ने पीएम मोदी का अभिवादन किया. इसके बाद पीएम मोदी मंदिर के गर्भ गृह की ओर गए. गर्भगृह में पीएम ने आधा घंटा पूजा अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पहुंचे.

PM Modi
पीएम मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंच गए (PM Modi visit Kedarnath) हैं. प्रधानमंत्री सुबह करीब 8.30 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे (PM Modi visit Kedarnath). यहां उन्होंने सबसे पहले मंदिर में बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना की. करीब आधा घंटे की पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पहुंचे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो कार्यक्रम आया है, उसके अनुसार केदारनाथ में रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद पीएम मोदी मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ के साथ-साथ वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.

केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी

12 क्विंटल फूलों से सजा केदारनाथ धाम:केदारनाथ धाम को 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. फूलों से सजे केदारनाथ धाम की तस्वीरें देखते ही बन रही हैं. पीएम मोदी सोनप्रयाग केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करेंगे. सुरक्षा के लिहाज से पुनर्निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को हटा दिया गया है और जीरो जोन कर दिया है.

पढ़ें- PM मोदी के दौरे से पहले केदारनाथ धाम में बर्फबारी, देखें वीडियो

केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना और अन्य सभी कार्यक्रमों के बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सीधे बदरीनाथ धाम जाएंगे (PM Modi Uttarakhand tour). यहां करीब 11.30 बजे पीएम मोदी बदरी विशाल की विशेष पूचा-अर्चना करेंगे. इसके बाद 12 बजे वह रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी देश के आखिरी गांव माणा जाएंगे. यहां वे सड़क परियोजना के साथ ही हेमकुंड रोपवे परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 2 बजे वह अराइवल (आगमन) प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.

रोपवे से केदारनाथ की राह होगी आसान: केदारनाथ में आज पीएम मोदी जिस रोपवे का की आधारशिला रखेंगे, वो करीब 9.7 किलोमीटर लंबा होगा. यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा, जिससे दोनों स्थानों के बीच यात्रा का समय वर्तमान में 6-7 घंटे से कम होकर लगभग 30 मिनट का रह जाएगा.
पढ़ें-पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार देवभूमि, अलौकिक दिख रही बदरी-केदारपुरी

हेमकुंड में नहीं करनी पड़ेगी मुश्किल चढ़ाई: हेमकुंड रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा. यह लगभग 12.4 किलोमीटर लंबा होगा और यात्रा समय को एक दिन से कम करके केवल 45 मिनट तक सीमित कर देगा. यह रोपवे घांघरिया को भी जोड़ेगा, जो फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार है. यह परिवहन का एक पर्यावरण अनुकूल साधन होगा, जो आवागमन को सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करेगा. इस अहम बुनियादी ढांचे का विकास धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा, जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी और साथ ही साथ रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे.

अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान पीएम मोदी करीब 1000 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. जिसमें एक माणा से माणा पास (एनएच-7) और दूसरा जोशीमठ से मलारी (एनएच-107बी) है. हमारे सीमावर्ती क्षेत्रों में हर मौसम में सड़क संपर्क प्रदान करने की दिशा में एक और कदम साबित होंगी. कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के अलावा, ये परियोजनाएं रणनीतिक दृष्टि से भी फायदेमंद साबित होंगी. प्रधानमंत्री 3400 करोड़ रुपये से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

Last Updated :Oct 21, 2022, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details