उत्तराखंड

uttarakhand

मसूरी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस परिसर में फहराया गया 72 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज

By

Published : Aug 4, 2022, 2:31 PM IST

मसूरी में फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया (Flag Foundation of India) के सहयोग से भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में 72 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस मौके पर आईजी नीलाम किशोर ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी एकता एवं अखंडता का परिचायक है. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को देश की 75 चोटियों में भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा.

mussoorie latest hindi news
मसूरी

मसूरी:आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मसूरी स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी (Indo Tibetan Border Police Academy) में 72 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलाभ किशोर, भारतीय पुलिस सेवा महानिरीक्षक, उत्तरी सीमांत मुख्यालय देहरादून ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर आईजी पीएस डंगवाल मसूरी आईटीबीपी निदेशक भी मौजूद रहे. फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया (Flag Foundation of India) के सहयोग से भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.

इस मौके पर आईजी नीलाम किशोर (IG Neelam Kishore) ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी एकता एवं अखंडता का परिचायक है. देश की राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिये भारत माता के कई सपूतों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को बनाये रखने में अपना अहम योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि आईटीबीपी द्वारा देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश की विभिन्न 75 चोटियों पर राष्ट्रीय ध्वज हो फहराया जाएगा, जिसके लिये सभी तैयारियां की जा रही हैं.

मसूरी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस परिसर में फहराया गया 72 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज

उन्होंने कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में बता रही है उसी क्रम में भारत तिब्बत सीमा पुलिस मसूरी के परिसर में एक विशाल राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया है, जो लोगों में देशभक्ति के महत्व को जागृत करने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि इस बार 15 अगस्त को भारत तिब्बत सीमा पुलिस देश भर में लाखों झंडे गांव-गांव में जाकर फहराएंगे. लोगों को झंडे के महत्व के बारे में बताएंगे. देश की 75 चोटियों पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का काम करेंगे, जिसको लेकर पूरे देश में आईटीबीपी की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. जिनके द्वारा चोटियों को चिन्हित करने का काम कर लिया गया है.
पढ़ें- निजी अस्पतालों पर निर्भर हैं 65% मरीज, रेफरल सेंटर बने देहरादून के सरकारी अस्पताल

फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सदस्य रिटायर्ड मेजर जनरल असीम कोहली (Retired Major General Asim Kohli) ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है. उसी को लेकर केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों पर 13 अगस्त से हर घर झंडा अभियान की शुरुआत की जा रही है. उसी को लेकर आजादी के महोत्सव के तहत 15 अगस्त को एक विशाल महोत्सव के तहत देश के प्रत्येक प्रतिष्ठानों, घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा है. राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को लोगों को बताने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर घर झंडा हमेशा झंडा के तहत अब लोग राष्ट्रीय ध्वज अपने घरों में फहरा सकेंगे.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज को फहराने जाने को लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा नियमों में बदलाव किए गए हैं. ऐसे में राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना सभी लोगों का दायित्व है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को फहराने और नष्ट करने को लेकर फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा नियम तय किए गए हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को एकांत में बिना किसी वीडियोग्राफी या फोटो खींचे जलाया जा सकता है या फिर सम्मानजनक तरीके से विभिन्न प्रकार से नष्ट किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details