उत्तराखंड

uttarakhand

देवभूमि बिजनेस डायलॉग में शामिल हुए मनीष सिसोदिया, सरकार और व्यापार पर की चर्चा

By

Published : Nov 16, 2021, 2:52 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 3:43 PM IST

Manish sisodiya in dehradun
Manish sisodiya in dehradun

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने देहरादून में देवभूमि बिजनेस डायलॉग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उत्तराखंड के व्यापारियों से संवाद किया.

देहरादून:आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया देहरादून पहुंचे हैं. देहरादून में मनीष सिसोदिया ने देवभूमि बिजनेस डायलॉग कार्यक्रम किया. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के व्यापारियों को दिल्ली की नीति पर साधने को कोशिश की है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल में व्यापारियों को परेशान करने वाली खिड़कियां बंद कर दी हैं और सरकारी अधिकारियों को व्यापारियों के घर भेज दिया. मनीष सिसोदिया ने बताया कि सरकारों का काम व्यापार करना नही है, बल्कि प्रदेश में सरकार को चलाना है. आज सरकारें खुद मलाई के चक्कर में व्यापार में उतर आई हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार पर सबसे पहले लगाम लगाई है.

देवभूमि बिजनेस डायलॉग में शामिल हुए मनीष सिसोदिया.

सिसोदिया ने कहा कि बेरोजगारी का सबसे बड़ा समाधान है व्यापारी. एक व्यापारी को तैयार करने के लिए दिल्ली में बुनियादी तौर पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 100 करोड़ रुपये का बजट छात्रों को बिजनेस माइंड सेट तैयार करने के लिए योजना चलाई जा रही हैं.

पढ़ें-दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे मनीष सिसोदिया, पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

सिसोदिया ने दिल्ली सरकार और उत्तराखंड राज्य की कुछ तुलनात्मक आंकड़े साझा करते हुए बताया कि दिल्ली इज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में 20वें स्थान से 12वें नंबर पर आया है. दिल्ली की प्रोग्रेस रेट 20 फीसदी है, जबकि उत्तराखंड का प्रोग्रेस रेट केवल 5 फीसदी है. इसके अलावा दिल्ली की प्रतिव्यक्ति आय 3 लाख 54 रुपये, जबकि उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय 2 लाख रुपये है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की प्रतिव्यक्ति आय राष्ट्रीय प्रतिव्यक्ति आय से ज्यादा है.

Last Updated :Nov 16, 2021, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details