ETV Bharat / state

दून पुलिस के हत्थे चढ़े 2 नशा तस्कर, 20 लाख की स्मैक बरामद - Smack Smuggling in vikasnagar

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 15, 2024, 6:49 AM IST

Smack Smuggling In VikasNagar दून पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 20 लाख रुपए की अनुमानित कीमत की स्मैक बरामद हुई है. आरोपी बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीद कर लाते थे और छात्रों को बांटते थे.

Smack Smuggling In VikasNagar
दून पुलिस के हत्थे चढ़े 2 नशा तस्कर (ETV Bharat)

विकासनगर: ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा और मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए प्रभावी चेकिंग के आदेश दिए गए हैं. इसी क्रम में विकासनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आम बाग के पास चेकिंग की गई, तभी दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 67.91 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी बाजार में 20 लाख रुपए अनुमानित कीमत है.

बरेली से स्मैक खरीदते थे आरोपी: विकासनगर बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सनोज कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी नदीम द्वारा बताया गया कि विकासनगर में उसकी भंडारी अस्पताल के पास नाई की दुकान है. कुछ समय पहले उसकी मुलाकात तस्लीम से हुई थी, जो बरेली (उत्तरप्रदेश) से सस्ते दामों में स्मैक खरीद कर लाता था और फिर स्थानीय लोगों और शिक्षण संस्थानों के छात्रों को ऊंचे दामों में बेचता था.

स्थानीय लोगों और छात्रों को दी जाती थी स्मैक: सनोज कुमार ने बताया कि जल्द पैसे कमाने के लालच में आरोपी नदीम ने तस्लीम के साथ स्मैक की सप्लाई करना शुरू कर दिया. तस्लीम द्वारा स्मैक को बरेली से खरीद कर लाया जाता था. जिसे आरोपी नदीम द्वारा डिमांड के हिसाब से स्थानीय लोगों और शिक्षण संस्थानों के छात्रों को अलग-अलग स्थानों पर बेचा जाता था. उन्होंने कहा कि तस्करी में प्रयोग होने वाली मोटरसाइकिल को भी सीज किया गया है और केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.