उत्तराखंड

uttarakhand

SDM संगीता कनौजिया की इस वजह से नहीं हो पाई सर्जरी, स्वास्थ्य मंत्री ने जाना हाल

By

Published : Apr 28, 2022, 8:04 PM IST

लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है. आज ब्लड प्रेशर स्थिर न होने के कारण उनकी स्पाइन सर्जरी टाल दी गई. वहीं, संगीता का हाल जानने के लिए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और वन मंत्री सुबोध उनियाल एम्स पंहुचे.

Laksar SDM Sangeeta Kanojia
SDM संगीता कनौजिया

ऋषिकेश:सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है. अभी भी संगीता कनौजिया लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है. आज उनकी सर्जरी होनी थी, लेकिन ब्लड प्रेशर स्थिर न होने की वजह से उनकी सर्जरी नहीं हो पाई.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एसडीएम संगीता कनौजिया लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है. डॉक्टरों ने उनकी स्पाइन सर्जरी प्लान की थी, लेकिन रक्तचाप (Blood Pressure) स्थिर नहीं होने के कारण सर्जरी स्थगित करनी पड़ी. ब्लड प्रेशर सामान्य होने पर ही उनकी स्पाइन सर्जरी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःसड़क हादसे में लक्सर SDM संगीता कनौजिया घायल, ड्राइवर की मौत

आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत एम्स ऋषिकेश पहुंचे. यहां उन्होंने ट्रॉमा आईसीयू में भर्ती लक्सर उपजिलाधिकारी संगीता कनौजिया और पौड़ी में सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना. उन्होंने लक्सर एसडीएम के स्वास्थ्य के बाबत डॉक्टरों की टीम से अपडेट ली. उन्होंने कहा ​कि सरकार घायल एसडीएम के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हरसंभव प्रयास करेगी.

चाकीसैंण हादसे में घायल लोगों का भी जाना हालः इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने पौड़ी जिले के स्योली मल्ली (चाकीसैंण) में सड़क दुर्घटना में घायल हुए चार लोगों का भी हालचाल जाना और डॉक्टरों से उनके उपचार संबंधी जानकारी हासिल की.

उधर, वन मंत्री सुबोध उनियाल, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, जिलाधिकारी हरिद्वार व ऋषिकेश नगर निगम की मेयर अनीता ममगाईं भी एम्स पहुंचे. उन्होंने भी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एसडीएम कनौजिया (Laskar sdm sangeeta kanojiya) की स्वास्थ्य की जानकारी ली.

ये भी पढ़ेंःSDM संगीता कनौजिया की हालत गंभीर, सांस लेने में हो रही दिक्कत, दिया गया वेंटिलेटर सपोर्ट

गौर हो कि 26 अप्रैल को रुड़की क्षेत्र के लंढौरा के पास सोलानी पुल पर एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया की गाड़ी की एक ट्रक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई थी. जिसमें एसडीएम के ड्राइवर व पीआरडी जवान गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया खुद गंभीर रूप से घायल हो गईं थी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details