ETV Bharat / state

पैठाणी सड़क हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, पीड़ित परिजनों से मिले गणेश गोदियाल

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 6:40 PM IST

पौड़ी में चाकीसैंण तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्योली मल्ली मोड पर बारातियों के मैक्स वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की मजिस्ट्रियल जांच की आदेश जारी हो गए हैं. वहीं, गणेश गोदियाल ने स्योली मल्ली में हुए वाहन दुर्घटना के मृतकों के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की.

paithani-road-accident
पैठाणी सड़क हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

पौड़ी: श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के पैठाणी क्षेत्र में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने हादसे की जांच की जिम्मेदारी एसडीएम चाकीसैंण को सौंपी है. बता दें कि, 25 अप्रैल को पैठाणी सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल, पैठाणी थानाक्षेत्र के सिलौली से एक बारात डोबरी गांव गई हुई थी. सिलौली गांव वापस लौटते समय मैक्स अनियंत्रित हो गयी और गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पाबौ पीएचसी में उपचार के दौरान एक अन्य की मौत ही गई है.

घटना के समय वाहन में 14 बाराती बैठे हुए थे, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 8 अन्य घायल हो गए थे. डीएम ने हादसे के कारणों की जांच कर एसडीएम को शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं.

पढ़ें: पौड़ी: बारात से लौट रही मैक्स गहरी खाई में गिरी, 6 की मौत, छह लोग घायल

पीड़ित से मिले गोदियाल: वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने स्योली मल्ली में हुए वाहन दुर्घटना के मृतकों के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. गोदियाल ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार से मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाए जाने की मांग की.

गणेश गोदियाल ने मंगलवार को जाख, सिलोली, स्योली मल्ली के तीनों गावों में जाकर मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने जाख गांव के एक ही परिवार से तीन बेटियों को खोने वाले कलम सिंह से भी मुलाकात की. बता दें कि कलम सिंह ने अपनी तीन पुत्रियों को इस हादसे में खोया है.

इस मौके पर गोदियाल ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की. साथ ही सरकार से उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराए जाने की भी मांग सरकार से की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.