उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून स्टेडियम पर बोले अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज , कहा- ऐसी व्यवस्था रही तो कोई टीम यहां मैच नहीं खेलेगी

By

Published : Mar 15, 2019, 9:25 AM IST

Updated : Mar 15, 2019, 11:22 AM IST

ईटीवी भारत से अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने खुलकर बातचीत की. उन्होंने बातचीत में कहा कि देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेलने के लिए सुविधाएं बेहद हैं, लेकिन टीम के रुकने के लिए यहां कोई इंतजाम है.

अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान.

देहरादून:प्रदेश सरकार जहां खेल को बढ़ावा देने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी ओर सरकार की पुरजोर कोशिश के बावजूद खिलाड़ियों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थे वो नहीं मिल पा रही है. उत्तराखंड सरकार देहरादून में आईपीएल और तमाम फॉर्मेट में क्रिकेट मैच कराने का दावा कर रही है लेकिन खिलाड़ी ही उनके इस दावों की हवा निकालते दिखाई दिए.

अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान.


ईटीवी भारत से अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खानने खुलकर बातचीत की. उन्होंने बातचीत में कहा कि देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेलने के लिए सुविधाएं बेहद हैं, लेकिन टीम के रुकने के लिए यहां कोई इंतजाम नहीं हैं. जिससे खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. राशिद खान ने कहा कि उत्तराखंड में खेल के लिए अच्छा माहौल है. साथ ही देहरादून का ग्राउंड खेल के लिए काफी अच्छा है. वहीं उन्होंने कहा उनकी टीम को लोगों का काफी सपोर्ट मिल रहा है.

वहीं लेग स्पिनर राशिद खान इन दिनों देहरादून के सेलाकुई स्थित एक होटल में अपनी टीम के साथ रह रहे हैं. उन्होंने साफ कहा है कि अगर यहां पर बड़े मैच कराने हैं तो राज्य सरकार और खेल मंत्रालय को यह भी सोचना होगा कि यहां पर खिलाड़ियों और टीम के रुकने की व्यवस्था बेहतर की जाए. उन्होंने आगे कहा कि अगर यही व्यवस्था रही तो कोई भी टीम यहां मैच खेलने में 10 बार सोचेगी. राशिद खान ने कहा कि अगर यहां पर राज्य सरकार और खेल मंत्रालय खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था के लिए फाइव स्टार होटल की व्यवस्था करता है, तो आने वाले समय में यहां पर बड़ी टीमें भी खेलने के लिए तैयार होंगी.
इतना ही नहीं उन्हें उम्मीद है कि अगर राज्य सरकार कमियों को दूर करे तो जल्दी यहां पर आईपीएल भी कराए जा सकते हैं. बता दें कि देहरादून का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम अफगानिस्तान का दूसरा होम ग्राउंड है. जिसमें टीम लगातार प्रैक्टिस के लिए आती रहती है और कई मैच खेल चुकी है.

फीड भेज दी गयी है....




उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ipl और तमाम क्रिकेट फॉरमैट मैच कराने का दम भर रही उत्तराखंड सरकार को अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर और T20 में नंबर वन गेंदबाज राशिद खान ने एक अपील की है बीते दिनों से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में क्रिकेट खेल रहे राशिद खान ने कहा है कि खेल का मैदान तो ठीक है लेकिन अगर यही व्यवस्था रही तो कोई भी टीम यहां पर मैच खेलने में 10 बार सोचेगी


ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेलने के लिए सुविधाएं बेहद है लेकिन टीम के रुकने के लिए यहां पर इंतजाम कुछ भी नहीं है राशिद खान इन दिनों देहरादून के सेलाकुई स्थित एक होटल में अपनी टीम के साथ रह रहे हैं लेकिन उन्होंने साफ कहा है कि अगर यहां पर बड़े मैच कराने हैं तो वह राज्य सरकार को और खेल मंत्रालय को यह भी सोचना होगा कि यहां पर खिलाड़ियों और टीम को रुकने की व्यवस्था भी अच्छी की जाए



राशिद खान ने कहा कि अगर यहां पर राज्य सरकार और खेल मंत्रालय खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था के लिए फाइव स्टार होटल की व्यवस्था करता है तो आने वाले समय में यहां पर बड़ी टीमें भी खेलने के लिए तैयार होंगी इतना ही नहीं उन्हें उम्मीद है कि अगर राज्य सरकार यह कमी पूरी कर देती है तो जल्दी यहां पर आईपीएल भी कराए जा सकते हैं राशिद खान ने कहा कि उन्हें ना खेलकर बेहद खुशी हो रही है लेकिन रुकने की व्यवस्था ना होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को रोकने के लिए देहरादून में अच्छी व्यवस्था नहीं है
Last Updated :Mar 15, 2019, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details