उत्तराखंड

uttarakhand

Rishabh Pant Accident: जिन्होंने बचाई थी ऋषभ पंत की जान, उत्तराखंड सरकार ने गणतंत्र दिवस पर किया उनका सम्मान

By

Published : Jan 26, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 3:02 PM IST

देहरादून में आज हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर को सम्मानित किया गया. इन दोनों ने एक्सीडेंट के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद की थी. इसके अलावा निशु और रजत को भी सम्मानित किया गया.

Rishabh Pant Car Accident :
हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर सम्मानित,

हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर सम्मानित

देहरादून: गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम धामी ने हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार, कंडक्टर परमजीत और 2 अन्य- निशु और रजत को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन्हें सम्मानित किया. सुशील कुमार की तरफ से उनकी पत्नी रितु और परमजीत के पिता सुरेश कुमार ने उनकी ओर से ये सम्मान लिया. इन सभी ने 30 दिसंबर को दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद की थी.

बता दें 30 दिसंबर को रुड़की में सुशील कुमार और परमजीत के सामने ही ऋषभ की कार दो तीन बार पलटी, उसके बाद दोनों ने ऋषभ को कार से बाहर निकाला था. जिसके बाद हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार, कंडक्टर परमजीत और 2 अन्य- निशु और रजत ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद की थी.रजत और निशु ने पुलिस को पंत से जुड़े सामान भी सौंपे थे. ऋषभ पंत से मिलने दोनों मैक्स अस्पताल भी पहुंचे थे. बाद में पंत ने दोनों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उनका आभार जताया था.

पढ़ें-Rishabh Pant Accident: जहां हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, अब वहां से शिफ्ट होगी नहर!

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल सड़क एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पंत का पहले देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में हुआ था. फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. इसी महीने कोकिलाबेन हॉस्पिटल में पंत की सर्जरी भी हुई थी

पढ़ें-Rishabh Pant Accident: जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे मर्सिडीज के अधिकारी, कार का भी करेंगे निरीक्षण

ऋषभ पंत ने दिल्ली से की करियर की शुरुआत: ऋषभ पंत उत्तराखंड के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली से की थी. ऋषभ दिल्ली से ही जूनियर क्रिकेट खेले. बाद में सीनियर लेवल पर ऋषभ पंत दिल्ली रणजी टीम से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेले. इसी कारण डीडीसीए यानी दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ऋषभ का हालचाल लेने देहरादून आई थी.

Last Updated :Jan 26, 2023, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details