उत्तराखंड

uttarakhand

नेशनल गेम्स की तैयारियों पर पूर्व खिलाड़ियों ने खड़े किये सवाल, विभाग ने दिया क्लेरिफिकेशन, खेल विलेज पर आया बड़ा अपडेट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 12, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Dec 12, 2023, 7:57 AM IST

Preparations for National Games in Uttarakhand उत्तराखंड में अगले साल नेशनल गेम्स होने हैं. जिसको लेकर खेल विभाग के साथ ही सरकार तमाम दावे कर रही है. वहीं, कुछ पूर्व खिलाड़ी तैयारियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जिस पर खेल विभाग ने जवाब दिया है.

National Games in Uttarakhand
नेशनल गेम्स की तैयारियों पर पूर्व खिलाड़ियों ने खड़े किये सवाल

नेशनल गेम्स की तैयारियों पर पूर्व खिलाड़ियों ने खड़े किये सवाल

देहरादून: उत्तराखंड में होने जा रहे अगले 38वें नेशनल गेम्स को लेकर ओलंपिक फ्लैग को अब खेल सचिवालय को सौंप दिया गया है. खेल विभाग भी लगातार नेशनल गेम्स की पुख्ता तैयारियों के दावे कर रहा है. खेल से जुड़े तमाम लोग सरकार की तैयारी को नाकाफी बता रहे हैं. अर्जुन अवॉर्डी सुरेंद्र कनवासी ने कहा नेशनल गेम्स के लिए बेहद कम समय बचा हैं. इसके बाद भी धरातल पर तैयारियां नजर नहीं आ रही हैं. उन्होंने कहा खेल विभाग ने अब तक नेशनल गेम्स को लेकर के खिलाड़ियों को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है. इंफ्रास्ट्रक्चर की बात की जाए तो उत्तराखंड में नेशनल गेम्स को लेकर के किसी तरह का कोई प्रीफैबरीकेटेड खेल गांव नहीं है. जिसको लेकर भी अभी कोई तैयारी नहीं की गई है.

पूर्व खिलाड़ी द्वारा उठाए जा रहे इन तमाम सवालों पर खेल विभाग ने जवाब दिया है. खेल विभाग के निदेशक जितेंद्र सोनकर उत्तराखंड ने कहा 38वें नेशनल गेम्स को लेकर तैयारी अपने स्तर पर ठीक चल रही है. अगले नेशनल गेम्स की मेजबानी उत्तराखंड को करनी है लिहाजा खेल विभाग की पूरी एग्जीक्यूटिव कमेटी और सरकार द्वारा तैयार की गई हाई पावर कमेटी इसके लिए तत्पर है. सभी कार्य अपने जगह पर सही समय पर किए जा रहे हैं.

पढे़ं-उत्तराखंड में नेशनल गेम्स से ठीक पहले 5 मेधावी खिलाड़ियों का रिजाइन, छोड़ने की वजह भी बताई

इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर विभाग ने कहा कहां-कहां पर कौन-कौन से खेल होने हैं इसको लेकर के रणनीति तैयार कर ली गई है. वेन्यू को लेकर तैयारी 80 फ़ीसदी पूरी हो चुकी है. खेल गांव को लेकर के पूछे गये सवाल पर खेल विभाग ने कहा अब खेल गांव कॉन्सेप्ट पुराना हो चुका है. गुजरात, गोवा नेशनल गेम्स में खेल गांव का कॉन्सेप्ट नहीं अपनाया गया. उत्तराखंड में होने जा रहे नेशनल गेम्स में भी खेल गांव का कॉन्सेप्ट नहीं रखा गया जाएगा.

पढे़ं-उत्तराखंड 2024 में करेगा नेशनल गेम्स की मेजबानी, तैयारियों में जुटा खेल विभाग

वहीं, ऑपरेशनल तैयारी को लेकर विभाग ने कहा अगले महीने से सिलेक्शन के राउंड शुरू कर दिए जाएंगे. अलग-अलग राउंड में अप्रैल महीने तक नेशनल गेम्स के खिलाड़ियों का सिलेक्शन, कोच और कैंप की व्यवस्था कर दी जाएगी. अभी से इन सारी व्यवस्थाओं को लेकर के सवाल उठाना एक प्रीमेच्योर सवाल होगा. खेल विभाग ने कहा विभाग पिछले कई सालों से नेशनल गेम्स को लेकर के तैयारी कर रहा है. जिन निर्माण कार्यों में लंबा समय लगा था उन्हें समय से शुरू कर पूरा कर दिया गया है. वहीं कुछ ऐसे कार्य हैं जो की मुख्य इवेंट से कुछ समय पहले किए जाने हैं उन्हें भी समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 12, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details