उत्तराखंड

uttarakhand

सीएम धामी ने सुना 'मन की बात' का 101वां एपिसोड, प्रधानमंत्री के पानी बचाने की अपील पर बताई राज्य की उपलब्धि

By

Published : May 28, 2023, 3:13 PM IST

दिल्ली के उत्तराखंड सदन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पानी बचाने की अपील की, जिस पर सीएम धामी ने ट्वीट कर सरकार की उपलब्धि बताई.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का 101वां संस्करण सुना. 'मन की बात' कार्यक्रम के बाद सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने जल संरक्षण एवं संवर्धन की बात की है. हमें जल संरक्षण की दिशा में निरंतर कार्य करने हैं. अमृत सरोवरों के निर्माण के साथ ही, जल स्रोतों के संरक्षण की दिशा में विशेष ध्यान देना है. रेन वाटर हार्वेस्टिंग (वर्षा जल संचयन) की दिशा में भी विशेष प्रयास करने होंगे.

सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर देशभर में लोगों द्वारा सामाजिक सरोकारों से संबंधित अनेक कार्य किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों का जिक्र किया जाता है और उनसे बात कर प्रोत्साहित किया जाता है. इससे अन्य लोगों को समाज सेवा के लिए विशिष्ट कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलती है.

वहीं, सीएम धामी ने इसके बाद ट्वीट भी किया. सीएम धामी ने ट्वीट में कहा, 'आज के कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी ने जल संरक्षण एवं संवर्धन पर विशेष रूप से चर्चा की. हमारी सरकार अमृत सरोवरों के निर्माण के साथ-साथ इस क्षेत्र में विभिन्न जल स्रोतों के संरक्षण हेतु प्रभावी कदम उठा रही है जिसके फलस्वरूप जल उत्सर्जन में 12 प्रतिशत से 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है'.

ये भी पढ़ेंः'मन की बात' का 101वां एपिसोड: पीएम मोदी ने पानी बचाने की कही बात, कबीर को किया याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details