ETV Bharat / bharat

'मन की बात' का 101वां एपिसोड: पीएम मोदी ने पानी बचाने की कही बात, कबीर को किया याद

author img

By

Published : May 28, 2023, 7:13 AM IST

Updated : May 28, 2023, 12:39 PM IST

मन की बात कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम का यह 101वां एपिसोड था. इस दौरान पीए मोदी ने कहा कि भारत की शक्ति इसकी विविधिता में है. हमारे देश देखने के लिए बहुत कुछ है. इसी को देखते हुए एजुकेशन मीनिस्ट्री ने युवासंगम नाम से एक बेहतरीन पहल की है.

Mann Ki Baat
मन की बात कार्यक्रम

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के 101वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम एक जन आंदोलन बन चुका है. 'मन की बात' का ये एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ है. पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है. आपकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब 'मन की बात' का प्रसारण हुआ, तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग Time zone में, कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी. इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बीते दिनों हमने मन की बात में काशी तमिल संगमम की बात की. सौराष्ट्र तमिल संगमम की बात की. कुछ समय पहले ही वाराणसी में काशी तेलुगू संगमम भी हुआ. एक भारत श्रेष्ठ भावना को ताकत देने वाला ऐसे ही एक और अनूठा प्रयास देश में हुआ है. ये प्रयास है- युवा संगम का. पीएम ने कहा कुछ दिन पहले ही मैं जापान में हिरोशिमा में था. वहां मुझे Hiroshima Peace Memorial Museum में जाने का अवसर मिला. ये एक भावुक कर देने वाला अनुभव था. जब हम इतिहास की यादों को संजोकर रखते हैं तो वो आने वाली पीढ़ियों की बहुत मदद करता है.

  • जब 'मन की बात' का प्रसारण हुआ, तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग Time zone में...कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी।

    इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला।#MannKiBaat pic.twitter.com/6WISPa12RD

    — BJP (@BJP4India) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षा मंत्रालय के 'युवा संगम' कार्यक्रम की सराहना करते हुए रविवार को कहा कि यह शानदार पहल देश की विविधता और लोगों के बीच के संपर्क को बढ़ावा देने वाली है. उन्होंने 'मन की बात' कार्यक्रम की 101वीं कड़ी में 'युवा संगम' कार्यक्रम का उल्लेख किया. शिक्षा मंत्रालय की ओर से शुरू किया गया यह एक प्रकार का राष्ट्रीय आदान-प्रदान कार्यक्रम है. इसमें देश भर के हजारों युवा हिस्सा ले रहे हैं जो विभिन्न हिस्सों में जाकर देश को देखने, समझने और जानने का प्रयास करते हैं.

  • बीते दिनों हमने मन की बात में काशी तमिल संगमम की बात की। सौराष्ट्र तमिल संगमम की बात की। कुछ समय पहले ही वाराणसी में काशी तेलुगू संगमम भी हुआ।

    एक भारत श्रेष्ठ भावना को ताकत देने वाला ऐसे ही एक और अनूठा प्रयास देश में हुआ है। ये प्रयास है- युवा संगम का।#MannKiBaat pic.twitter.com/rqgXFZ8qoT

    — BJP (@BJP4India) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि भारत की शक्ति इसकी विविधिता में है. हमारे देश देखने के लिए बहुत कुछ है. इसी को देखते हुए एजुकेशन मीनिस्ट्री ने युवासंगम नाम से एक बेहतरीन पहल की है. पहल का उद्देश्य People to People Connect बढ़ाने के साथ ही देश के युवाओं को आपस में घुलने-मिलने का मौका देना है. विभिन्न राज्यों के उच्च शिक्षा संस्थानों को इससे जोड़ा गया है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में बहुत कुछ देखने और जानने लायक है. अगले 25 साल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. भारत में कई म्यूजियम बनाए जा रहे हैं. गुरुग्राम में कैमरों का अनोखा म्यूजियम है.

  • कुछ दिन पहले ही मैं जापान में हिरोशिमा में था। वहां मुझे Hiroshima Peace Memorial Museum में जाने का अवसर मिला। ये एक भावुक कर देने वाला अनुभव था। जब हम इतिहास की यादों को संजोकर रखते हैं तो वो आने वाली पीढ़ियों की बहुत मदद करता है। #MannKiBaat pic.twitter.com/h4hZYTWHmi

    — BJP (@BJP4India) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम ने कहा हम सबने एक कहावत कई बार सुनी होगी, बार-बार सुनी होगी - बिन पानी सब सून. बिना पानी जीवन पर संकट तो रहता ही है, व्यक्ति और देश का विकास भी ठप पड़ जाता है. भविष्य की इसी चुनौती को देखते हुए आज देश के हर जिले में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है. देश में कई युवा अगर innovation और technology के जरिए काम कर रहे हैं, तो कई युवा ऐसे भी हैं जो समाज को जागरूक करने के mission में भी लगे हुए हैं.

  • हम सबने एक कहावत कई बार सुनी होगी, बार-बार सुनी होगी - बिन पानी सब सून।

    बिना पानी जीवन पर संकट तो रहता ही है, व्यक्ति और देश का विकास भी ठप्प पड़ जाता है।

    भविष्य की इसी चुनौती को देखते हुए आज देश के हर जिले में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है।#MannKiBaat pic.twitter.com/IpHXGCDLki

    — BJP (@BJP4India) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज 28 मई को महान स्वतंत्रता सेनानी, वीर सावरकर जी की जयंती है. उनके त्याग, साहस और संकल्प-शक्ति से जुड़ी गाथाएं आज भी हम सबको प्रेरित करती हैं. मैं, वो दिन भूल नहीं सकता, जब मैं अंडमान में, उस कोठरी में गया था, जहां वीर सावरकर ने कालापानी की सजा काटी थी. वीर सावरकर का व्यक्तित्व दृढ़ता और विशालता से समाहित था. उनके निर्भीक और स्वाभिमानी स्वाभाव को गुलामी की मानसिकता बिल्कुल भी रास नहीं आती थी. स्वतंत्रता आंदोलन ही नहीं, सामाजिक समानता और सामाजिक न्याय के लिए भी वीर सावरकर ने जितना कुछ किया उसे आज भी याद किया जाता है.

  • देश में कई युवा अगर innovation और technology के जरिए काम कर रहे हैं, तो कई युवा ऐसे भी हैं जो समाज को जागरूक करने के mission में भी लगे हुए हैं। #MannKiBaat pic.twitter.com/r81e2aNhh0

    — BJP (@BJP4India) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले अप्रैल महीने में मन की बात के 100वें एपिसोड को पीएम मोदी ने जन-जन तक पहुंचाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 100वीं कड़ी का सजीव प्रसारण संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में किया गया था. संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि व राजदूत रुचिरा कम्बोज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.

ये भी पढ़ें-

Mann ki Baat 100th Episode: पीएम मोदी ने पुलवामा जिले के मंजूर अहमद से की बात, मन की बात में जिक्र होने के बाद बढ़ा व्यवसाय

मन की बात में PM मोदी ने हरियाणा के सुनील जागलान का किया जिक्र, सेल्फी विद डॉटर अभियान को बताया ग्लोबल कैंपेन

Man Ki Baat: कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पर बोले ओडिशा के राज्यपाल- लाखों लोगों को राष्ट्र निर्माण के लिए किया प्रेरित

Last Updated : May 28, 2023, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.