उत्तराखंड

uttarakhand

UKSSSC पेपर लीक मामले में CM धामी से मिले चयनित अभ्यर्थी, 'मुलाकात' को लेकर कांग्रेस ने घेरा

By

Published : Aug 30, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 6:36 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

UKSSSC Paper leak केस में अभीतक 29 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को हाथ में आई नौकरी खोने का डर सता रहा है. ऐसे ही कुछ अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से मुलाकात की.

देहरादून/मसूरी:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा में चयनित हुए कुछ अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से मुलाकात की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने पूरी ईमानदारी और अपनी मेहनत से परीक्षा पास की है, उन्हें निराश नहीं होने दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में जहां भी गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है, वहां सरकार ने सख्त जांच के आदेश दिये हैं. कुछ मामले एसटीएफ को दिये गये हैं और कुछ पर विजिलेंस को नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने पूरे मामले में एक बार फिर सरकार को घेरा है. गरिमा दसौनी ने एक पोस्ट करते हुए लिखा कि 'फोटो जूम कीजिए तो दिखेंगे यमुनोत्री से निर्दलीय विधायक जिनके भाई हाकम सिंह के पार्टनर हैं और पार्टनर भाई के मैनेजर गिरफ्तार हो चुके हैं. अब ये मुख्यमंत्री जी से क्या सेटिंग करने गए हैं, आपके कयासों पर छोड़ती हूं'

गरिमा दसौनी का पोस्ट.
पढें-उत्तराखंड में छह महीने के अंदर लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, सीएम धामी को मसौदे का इंतजार

वहीं यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC Paper leak) मामले समेत भर्ती परीक्षा से जुड़े अन्य घपलों पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कोई कितना भी बड़ा नेता और अधिकारी हो धामी सरकार में वो बख्शा नहीं जाएगा. हाल में ही एक आईएएस को जेल भेजने का काम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने किया है.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) ने कहा कि भर्ती घोटाले में कितना भी बड़ा व्यक्ति होगा, उसको जेल भेजने का काम पुष्कर सिंह धामी की सरकार करेगी. पूरे प्रदेश में आपदा आ रही है, परंतु उनकी विधानसभा सबसे ज्यादा प्रभावित है. एक हफ्ते पूर्व मालदेवता में आई आपदा में 5 लोगों की मौत हो गई थी. वह काठबंगला क्षेत्र में मलबा आने से एक मकान दब गया, जिसमें 10 महीने के बच्चे के साथ दो महिलाओं की मौत हो गई.
पढ़ें- 'घोटालों की जननी कांग्रेस, बहा रही घड़ियाली आंसू', नियुक्तियों में धांधली पर बोले महेंद्र भट्ट

उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन के द्वारा काफी मशक्कत के बाद भी महिलायें और बच्चों को नहीं बचाया जा सका. आपदा को रोका नहीं जा सकता है, परंतु इस संकट की घड़ी में पुष्कर सिंह धामी की सरकार हर आपदा प्रभावित व्यक्ति के साथ खड़ी है. सरकार पूरी तरीके से संवेदनशील है.

Last Updated :Aug 30, 2022, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details