उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में खुलेंगे 3940 नए आंगनबाड़ी केंद्र, नौनिहालों को मिलेगी सहूलियतें, धनराशि हुई जारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 6, 2023, 7:37 PM IST

Cabinet Minister Rekha Arya
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य

Anganwadi Kendra Uttarakhand उत्तराखंड में अब नौनिहालों को बेहतर पोषण के साथ कई सहूलियतें मिल सकेगी. साथ ही उनकी नींव भी मजबूत होगी. इसके लिए प्रदेश में 3940 में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है.

देहरादूनःउत्तराखंड में 3940 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है. जिसके तहत जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में 3940 में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 131 करोड़ 72 लाख 48 हजार 380 रुपए की धनराशि भी जारी कर दी गई है. वहीं, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि राज्य में जो नए आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों के निर्माण की स्वीकृति मिली है, उसके लिए धनराशि भी मिल गई है. जिसका जल्द ही निर्माण करते हुए जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य वासियों को कई सौगातें मिल रही हैं. प्रदेश में जो आंगनबाड़ी भवन संचालित हो रहे हैं, उसके अलावा नए आंगनबाड़ी केंद्रों की भी आवश्यकता थी, जिसके क्रम में विभाग की ओर से नए केंद्रों के निर्माण के लिए पत्र भेजा गया था. लिहाजा, प्रदेश में कुल 3940 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को स्वीकृति मिलने के साथ ही धनराशि भी मिल गई है.

उत्तराखंड में खुलेंगे 3940 नए आंगनबाड़ी केंद्र
ये भी पढ़ेंः देहरादून में आंगनबाड़ी वर्कर्स का सीएम आवास कूच, ₹18 हजार मानदेय समेत इन मांगों को लेकर बोला हल्ला

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इससे अब सूबे के आंगनबाड़ी केंद्र और बेहतर होंगे. साथ ही यह पर्वतीय जिलों के लिए भी बड़ी सौगात होगी. लिहाजा, पर्वतीय जिलों में नौनिहालों को काफी सहूलियत मिलेगी. रेखा आर्य ने कहा कि प्रथम चरण में प्रतिभावान के निर्माण के लिए दो लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है. इसके साथ ही दूसरे चरण में भवन निर्माण के लिए प्रति भवन 1,34,327 रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है.

आंगनबाड़ी केंद्र

उत्तराखंड में जिलेवार खुलेंगे नए आंगनबाड़ी केंद्र

  1. अल्मोड़ा जिले में 330 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे.
  2. बागेश्वर जिले में 140 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे.
  3. चमोली जिले में 270 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे.
  4. चंपावत जिले में 160 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे.
  5. देहरादून जिले में 350 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे.
  6. हरिद्वार जिले में 550 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे.
  7. नैनीताल जिले में 360 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे.
  8. पौड़ी जिले में 385 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे.
  9. पिथौरागढ़ जिले में 320 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे.
  10. रुद्रप्रयाग जिले में 120 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे.
  11. टिहरी गढ़वाल जिले में 270 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे.
  12. उधमसिंह नगर जिले में 500 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे.
  13. उत्तरकाशी जिले में 185 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details