उत्तराखंड

uttarakhand

सोमेश्वर में गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, कपड़े और नकदी स्वाहा

By

Published : Jun 3, 2023, 8:25 PM IST

सोमेश्वर के बसोली में गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घर में रखा लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

सोमेश्वरःअल्मोड़ा के सोमेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसोली में शनिवार दोपहर बाद एक घर में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. घटना में घर में रखा तमाम सामान, नकदी, जेवरात, बिस्तर, कपड़े और जरूरी कागजात जलकर राख हो गए. गनीमत रही कि उस समय घर के अंदर कोई नहीं था. अन्यथा कोई बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस, चौकी पुलिस और गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने मौका मुआयना किया है.

ताकुला पुलिस चौकी के अंतर्गत बसोली में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बसोली में बालम सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय देव सिंह नेगी शनिवार दोपहर अपने घर में खाना बना रहे थे. उन्होंने गैस चूल्हे में खिचड़ी पकाने के लिए रखी थी. इस बीच वह बाहर बर्तन धोने के लिए गए. उस दौरान घर के अंदर कोई नहीं था, तभी घर के अंदर गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई.

आग का रूप इतना विकराल था कि बक्से के अंदर रखे कपड़े, ज्वेलरी और 60 हजार रुपए से अधिक की नकदी भी जलकर राख हो गई. इसके अलावा बालम के तमाम पेंशन के कागजात तथा अन्य दस्तावेज भी जलकर राख हो गए. घर का बिस्तर, कपड़े आदि भी अग्निकांड में स्वाहा हो गए. कुल मिलाकर उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि घर में एक दूसरा सिलेंडर भी था, जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला और आग पर काबू पाया. क्षेत्रीय उप राजस्व निरीक्षक प्रवीण रावत ने बताया है कि उन्होंने तथा चौकी पुलिस और गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने मौका मुआयना किया है.

ये भी पढ़ेंःदून पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद के घर पर चलाया बुलडोजर, नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर बनाया था मकान

ABOUT THE AUTHOR

...view details