उत्तराखंड

uttarakhand

OLX पर सामान बेचने का विज्ञापन देना पड़ा भारी, साइबर ठग ने उड़ाए ₹ 1 लाख से ज्यादा

By

Published : Jan 14, 2022, 12:44 PM IST

इन दिनों उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लक्सर के एक युवक के खाते से साइबर ठग ने 1 लाख 37 हजार रुपए उड़ा लिए. ये ठगी जिम का सामान खरीदने के बहाने हुई. युवक ने OLX पर जिम का सामान बेचने के लिए विज्ञापन डाला था.

Laksar cyber fraud news
लक्सर साइबर ठगी

लक्सर:शहर में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठग ने युवक से जिम का सामान खरीदा. युवक को उसने ऑनलाइन पेमेंट का झांसा दिया. युवक जब तक साइबर ठग की चाल को समझता तब तक उसके खाते से 1 लाख 37 हजार रुपए उड़ाए जा चुके थे. पीड़ित युवक ने अब पुलिस को तहरीर देकर पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है.

लक्सर निवासी गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसने ऑनलाइन सामान बेचने वाली साइट ओएलएक्स पर अपना अकाउंट बना रखा है. उसने जिम का सामान बेचने के लिए साइट पर विज्ञापन दिया था. गुरप्रीत के अनुसार, उसके पास एक नंबर से फोन आया. फोनकर्ता ने सामान का फोटो मंगाने के बाद पसंद किया. इसके बाद उनके बीच में 14,500 रुपए में सौदा तय हो गया.
इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कहते हुए उसने उसके मोबाइल पर एक बारकोड स्कैनर भेजा. उसने उसे बार कोड स्कैन करने के बाद उसके खाते में पैसे आने की बात कही. उसकी बातों में आकर गुरप्रीत ने बार कोड स्कैन किया. ऐसा करने के बाद उसके खाते से पांच बार में 1.37 लाख से अधिक की रकम निकल गई. इसके बाद साइबर ठग का मोबाइल बंद हो गया. गुरप्रीत को ठगे जाने का अहसास हुआ.

ये भी पढ़ें:रियल एस्टेट कारोबारी सुधीर विंडलास पर एक और मुकदमा दर्ज, फौजी अफसर की जमीन कब्जाने का आरोप

घबराए गुरप्रीत ने इसके बाद पुलिस को तहरीर दी. कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि एक युवक से साइबर ठग द्वारा 1.37 लाख रुपए ठग लिए गए हैं. पीड़ित युवक की तहरीर पुलिस को प्राप्त हो गई है. साइबर ठगी के इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details