उत्तराखंड

uttarakhand

मंदिरों के पट खुलेने की तैयारियां तेज, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिलेगा प्रवेश

By

Published : Jun 7, 2020, 4:10 PM IST

धर्म नगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी और अन्य मठ मंदिर ढाई महीने बाद 8 जून से खुलने जा रहे हैं. हरकी पैड़ी प्रबंधन और मठ- मंदिरों के पुजारियों और पुरोहितों ने सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.

haridwar news
8 जून से खुलेंगे हरिद्वार में हर की पैड़ी और अन्य मठ मंदिर.

हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी और अन्य मठ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए ढाई महीने बाद 8 जून से खुलने जा रहे हैं. हरकी पैड़ी प्रबंधन और मठ मंदिरों के पुरोहित, पुजारियों ने सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.

मंदिरों के पट खुलेने की तैयारियां तेज.

यह भी पढ़ें:कोरोना इफेक्ट: सरकारी विभागों को ई-ऑफिस बनाने की कवायद तेज़

हरिद्वार के हरकी पैड़ी चंडी देवी मनसा देवी बिल्केश्वर महादेव और दक्षेश्वर महादेव आदि मंदिरों में सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जमीन पर गोल घेरे भी बनाए गए हैं. श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हरकी पैड़ी पर सभी श्रद्धालुओं को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हरकी पैड़ी परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग भी मेंटेन करना जरूरी होगा. वहीं तन्मय वशिष्ठ ने कहा की हरकी पैड़ी पर दोनों पहर की आरती से पहले सैनिटाइजेशन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details