उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

काल भैरव जयंती, काशी कोतवाल के दरबार में काटा गया 800 किलो का केक

By

Published : Nov 16, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में बुधवार को भैरव अष्टमी का पावन पर्व मनाया गया. इस पर्व को भगवान भैरव की जयंती के दिवस के रूप में मनाया जाता है. काशी में आज भैरव विराजमान हैं और सर्वोच्च कोतवाल के रूप में काशी कोतवाल काल भैरव विराजमान हैं. आज उनके भक्तों ने बाबा भैरव का जन्मदिन अपने ही अंदाज में मनाया. काल भैरव मंदिर के बाहर भक्तों ने 801 किलो का भव्य बड़ा केक काटा. इस केक की खासियत यह थी ड्राई फ्रूट्स, खोए, दूध और अन्य चीजों से बनाया गया था. भैरव अष्टमी के पावन पर्व पर आज काल भैरव मंदिर में सुबह से ही दर्शन पूजन जारी हो गया. भक्तों की भारी भीड़ लगी और आज दोपहर बाद भक्तों ने बाबा भैरवनाथ के मंदिर के बाहर बड़ा केक काटकर बाबा भैरवनाथ का जन्मदिन अपने ही अंदाज में मनाया. भक्तों का कहना था कि यह उत्सव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि काशी में कोतवाल के रूप में बाबा काल भैरव विराजमान हैं.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details