उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बीजेपी के 150 विधायक मेरे संपर्क में हैं- ओम प्रकाश राजभर

By

Published : Sep 19, 2021, 6:09 PM IST

ओम प्रकाश राजभर
ओम प्रकाश राजभर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर बयानबाजी का दौर बढ़ गया है. सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने वाराणसी में रविवार को एक बार फिर से बीजेपी पर जमकर ज़ुबानी हमला बोला.

वाराणसी :UP Assembly Election 2022:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक सर गर्मियां बढ़ने लगीं हैं. पार्टियां एक दूसरे पर जमकर हमला कर रही हैं. अलग-अलग पार्टी के नेता नए-नए मुद्दों को छेड़कर अपना हित साधने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में वाराणसी पहुंचे सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने रविवार को एक बार फिर से बीजेपी पर जमकर ज़ुबानी हमला बोला.

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यह दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के 150 विधायक उनके संपर्क में हैं. उनका कहना था- भारतीय जनता पार्टी का तो वह हश्र होगा कि इनके पास विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं मिलेंगे. चुनाव से पहले भाजपा का साथ 200 विधायक छोड़ देंगे. उन्होंने कहा जब विधायक की बात दारोगा, एसपी या डीएम न सुनें तो ऐसी पार्टी में रहने का क्या फायदा है. विधायक आखिरकार समाज की समस्याओं को लेकर ही थानों और सरकारी कार्यालयों में जाता है. भाजपा सरकार में दारोगा अपने सिपाहियों को ट्रेनिंग देते हैं कि कैसे पैसा कमाना है और जनता को लूटना है.

ओम प्रकाश राजभर

ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने कहा कि भाजपा को प्रबुद्ध लोगों की चिंता है, अबुद्ध लोगों की लड़ाई ओम प्रकाश राजभर लड़ रहा है. अबुद्ध लोगों में उत्तर प्रदेश की सभी जाति के वे लोग शामिल हैं, जो गरीब हैं और साधन विहीन हैं. उन्होंने कहा कि हम 2022 में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश से बेदखल करने की तैयारी में हैं. इनको सत्ता से बेदखल करेंगे और हम सत्ता में आएंगे. प्रदेश की जनता को बड़े पैमाने पर राहत देने का कार्य करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि किसानों के सवाल पर हम राकेश टिकैत के साथ है.

इसे भी पढे़ं-चौधरी अजित सिंह की श्रद्धांजलि के दौरान भावुक हुए जयंत चौधरी, बोले- आपकी उम्मीदों को टूटने नहीं दूंगा

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी (Union Minister Smriti Irani) पर को तंज कसते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आज से 7 साल पहले गैस सिलेंडर, प्याज और पेट्रोल का दाम चंद पैसे बढ़ता था, तो स्मृति ईरानी धरने पर बैठ जाती थीं. खुद प्याज की माला पहन कर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चूड़ी भेंट करती थीं. अब तो पेट्रोल, गैस सिलेंडर से लेकर सभी चाजों के दामों में आग लगी हुई है. अगर स्मृति ईरानी में हिम्मत और ईमानदार हैं तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को महंगाई (Inflation) के मुद्दे पर चूड़ी भेंट करके दिखाएं. लेकिन, वह ऐसा नहीं कर पाएंगी. क्योंकि, यह सब दोहरी राजनीति करते हैं और सच का सामना करने से घबराते हैं. ओमप्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने कहा कि स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) से पूछना चाहिए कि महंगाई (Inflation) के मुद्दे पर अब आपकी चूड़ी कहां गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details