उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतरे किसान, पहलवानों को दिया समर्थन

By

Published : May 8, 2023, 6:57 PM IST

संभल में पहलवानों के समर्थन में किसान सड़क पर उतर आए हैं. बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर किसान जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों का समर्थन करने रहे हैं.

etv bharat
भारतीय किसान यूनियन

भाकियू अराजनैतिक असली के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव

संभलः बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर संभल में किसान सड़क पर उतर आए हैं. पहलवानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) ने धरना दिया है. किसानों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंप कर पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग की है. वहीं, किसानों ने कहा कि जब तक पीड़ित पहलवानों को न्याय नहीं मिल जाता भाकियू का समर्थन जारी रहेगा.

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने सोमवार को जिले के बहजोई में दिल्ली जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अपना विरोध दर्ज कर रहे किसानों ने डीएम कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की साथ ही धरने पर बैठ गए. जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि देश का गौरव कहे जाने वाले पहलवानों ने हमेशा से ही देश का मान रखा है और आज जब बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने उनका शोषण किया है, ऐसे में सरकार खामोश है.

उन्होंने कहा कि सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई करें. साथ ही उन्होंने सांसद की गिरफ्तारी की मांग उठाई. राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर किसानों ने कहा कि जब तक आरोपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा. वहीं, राजपाल सिंह यादव ने कहा कि आगामी 10 मई को दिल्ली जंतर मंतर पर किसानों का जत्था धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में पहुंचेगा.

आपको बता दें कि बीते करीब 15 दिन से दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक सहित तमाम पहलवान धरने पर बैठे हुए हैं. बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप में धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में तमाम राजनीतिक पार्टियां और किसान नेता कूद गए हैं. वहीं अब संभल में भी भारतीय किसान यूनियन पहलवानों के समर्थन में आ गई है.

पढ़ेंः BJP सांसद बृजभूषण सिंह के भतीजे सुमित भूषण सिंह सहित 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अवैध कब्जा करने का मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details