उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ट्विटर ने पीएम मोदी समेत कई अकाउंट पर पहले जोड़ा ‘ऑफिशियल’ लेबल, फिर हटाया...पढ़ें देश प्रदेश की टॉप टेन खबरें

By

Published : Nov 10, 2022, 7:05 AM IST

Updated : Nov 10, 2022, 8:03 AM IST

ट्विटर ने पीएम मोदी समेत कई अकाउंट पर पहले जोड़ा ‘ऑफिशियल’ लेबल, फिर हटाया...रामपुर उपचुनाव की अधिसूचना चुनाव आयोग ने रोकी...मैनपुरी और खतौली उपचुनाव, आज से शुरू होगा नामांकन...मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की रिव्यू पिटिशन पर सुनवाई करेगा हाईकोर्ट...पढ़ें देश प्रदेश की टॉप टेन खबरें.

टॉप टेन खबरें
टॉप टेन खबरें

ट्विटर ने पीएम मोदी समेत कई अकाउंट पर पहले जोड़ा ‘ऑफिशियल’ लेबल, फिर हटाया

ट्विटर की अधिकारी एस्थर क्रॉफर्ड ने ट्विटर पर कहा कि हम कुछ अकाउंट्स के लिए Official लेबल पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले से सत्यापित सभी खातों को 'Official' लेबल नहीं मिलेगा और लेबल खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है. इसे प्राप्त करने वाले अकाउंट में सरकारी अकाउंट, वाणिज्यिक कंपनियां, व्यावसायिक भागीदार, प्रमुख मीडिया आउटलेट, प्रकाशक और कुछ सार्वजनिक हस्तियां शामिल हैं.

रामपुर उपचुनाव की अधिसूचना चुनाव आयोग ने रोकी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुआ फैसला

रामपुर उपचुनाव (Rampur by election) की 10 नवंबर को जारी होने वाली अधिसूचना को फिलहाल चुनाव आयोग ने रोक दिया है. यह रोक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लगाई गई है.

मैनपुरी और खतौली उपचुनाव, आज से शुरू होगा नामांकन

मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र और खतौली विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए नामांकन (Mainpuri and Khatauli by elections nomination) आज से शुरू होगा. प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियों पूरी कर ली हैं.

जेल से रिहा होने के बाद बोले संजय राउत, मैंने 100 दिन जेल में बिताए, मेरा क्या अपराध था

शिवसेना सांसद संजय राउत मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 100 दिन बाद जेल से जमानत पर रिहा हुए. राउत के जेल से बाहर आते ही समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया और उनके समर्थन में नारे लगाए. इस दौरान समर्थकों ने जेल के करीब पटाखे भी जलाए.

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की रिव्यू पिटिशन पर सुनवाई करेगा हाईकोर्ट

बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी (Afshan Ansari) की रिव्यू पिटिशन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट 18 नवंबर को सुनवाई करेगा.

लखनऊ के लहंगे ने तुड़वाई शादी, हल्द्वानी कोतवाली में जमकर हुआ बवाल, जानें पूरा मामला

उत्तराखंड के हल्द्वानी में दुल्हन को लहंगा पसंद नहीं आया तो मां के कहने पर उसने शादी तोड़ दी. शादी टूटने के बाद दोनों पक्ष मंगलवार को हल्द्वानी कोतवाली पहुंचे. कोतवाली में दोनों पक्षों में जमकर गहमागहमी (Controversy over Haldwani lehenga) हो गई. किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच शादी न करने पर समझौता हो गया है.

दुकान से आटा लेने गई 6 वर्षीय बालिका के साथ युवक पर लगा दुष्कर्म का आरोप, मुस्लिम समाज में आक्रोश

मथुरा में एक युवक पर 6 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. इससे मुस्लिम समाज में आक्रोश है. उन्होंने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

कोर्ट से घर लौट रहे शख्स की गोली मारकर हत्या

संभल में कोर्ट की तारीख से घर लौट रहे युवक को गोली मार दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल लेकर गई, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया.

सहारनपुर में अंतराष्ट्रीय एथलीट से स्टेडियम में धक्का-मुक्की, खिलाड़ियों ने किया हंगामा

सहारनपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम (Dr Bhimrao Ambedkar Stadium) में अंतरराष्ट्रीय धावक एवं भारतीय सेना के जवान कार्तिक ने स्टेडियम के अधिकारियों और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाया. स्टेडियम में वर्कआउट करने पहुंचे कार्तिक ने बताया कि उनके साथ धक्का मुक्की की गई है.

सांसद रवि किशन ने गुजरात चुनाव के लिए तैयार किया रैप सॉन्ग, 'गुजरात मा मोदी छे' धूम मचाने को तैयार

भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने गुजरात चुनाव के लिए पहली बार गुजराती भोजपुरी का मिक्स रैप सॉन्ग तैयार किया है. इसे जल्द ही रिलीज करने की तैयारी है. रवि किशन के प्रशंसकों को उम्मीद है कि यह गाना गुजरात में रह रहे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की जुबान पर चढ़ जाएगा.

Last Updated :Nov 10, 2022, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details