ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 60 लाख का सोना, प्राइवेट पार्ट में छिपा कर रखा था - Lucknow airport news

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 10:58 PM IST

लखनऊ के एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम अधिकारियों ने एक तस्कर से लगभग 800 ग्राम सोना बरामद किया. इस सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 59.43 लाख रुपये बतायी जा रही है.

पकड़ा गया 60 लाख का सोना
पकड़ा गया 60 लाख का सोना (PHOTO Credit; Etv Bharat)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम अधिकारियों ने एक तस्कर से लगभग 800 ग्राम सोना बरामद किया. इस सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 60 लाख बताई जा रही है. साथ ही कस्टम अधिकारी तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

कस्टम अधिकारी के मुताबिक यूएई के शारजाह से बुधवार को राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-1424) से आए, एक यात्री को कस्टम अधिकारियों ने संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए रोक लिया. कड़ी पूछताछ के बाद तस्कर ने अपने पास तस्करी कर लाया गया सोना मौजूद होने की बात कबूली.

सूत्रों के मुताबिक तस्कर सोने का पेस्ट बनाकर अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया था. तस्कर की जांच के बाद उसके शरीर के प्राइवेट पार्ट से 803 ग्राम सोना बरामद किया गया. अधिकारियों के मुताबिक इस सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 59.43 लाख रुपये है.

विमान में यात्री की तबियत बिगड़ी, हुई मौत

वहीं, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से अपना इलाज कराने दिल्ली जा रहे विमान सवार एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने से गुरुवार को विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

बाद में यात्री को कृष्णा नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रहने वाले लीवर की गंभीर बीमारी से परेशान टिपन डे (42) अपने भाई रिपन डे के साथ गुरुवार को जलपाईगुड़ी से इंडिगो एयरलाइंस विमान के जरिए अपना इलाज कराने दिल्ली जा रहे थे. रास्ते में टिपन डे की अचानक हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड ने कॉल रिसीव करना बंद किया, तो उतार दिया मौत के घाट; शादीशुदा आरोपी गिरफ्तार - Saharanpur crime news

ये भी पढ़ें: हेमलता हत्‍याकांड का पुलिस ने किया खुलासा; पति और उसका दोस्त गिरफ्तार, जानें वजह - Husband murdered wife

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.