ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड ने कॉल रिसीव करना बंद किया, तो उतार दिया मौत के घाट; शादीशुदा आरोपी गिरफ्तार - Saharanpur crime news

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 9:56 PM IST

सहारनपुर में बुधवार को छात्रा की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने गुरुवार को इस मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने छात्रा के हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.

गुस्साए प्रेमी ने की गर्लफ्रेंड की हत्या
गुस्साए प्रेमी ने की गर्लफ्रेंड की हत्या (PHOTO Credit; Etv Bharat)

सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस ने गुरुवार को छात्रा की हत्या के मामले का खुलासा किया. पुलिस ने छात्रा के हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने बताया कि छात्रा और उसके बीच प्रेम सबंध चल रहा था. छात्रा को उसके शादीशुदा होने का पता चल गया, तो उसने उससे बात करना बंद कर दी थी. इसके चलते उसने छात्रा की हत्या कर दी. आरोपी युवक छात्रा का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है, जो मेरठ का रहने वाला है.

गुस्साए प्रेमी ने की गर्लफ्रेंड की हत्या (VIDEO Credit- Etv Bharat)

सहारनपुर के थाना कुतुबशेर इलाके के गांव बितिया निवासी 22 वर्षीय मानवी गंगोह के IPS कॉलेज इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में पढ़ाई कर रही थी. परिजनों के मुताबिक मंगलवार को मानवी का कॉलेज में परीक्षा थी. मानवी परीक्षा देने कस्बा गंगोह के पास रादौर गांव में अपनी मौसी के यहां गई हुई थी. वहां से मानवी ने मंगलवार को कॉलेज में परीक्षा दी और रात में मौसी के यहां रुक गई थी.

बुधवार की सुबह उसके मौसेरे भाई ने मानवी को गंगोह बस स्टैंड पर छोड़ दिया. वहां से मानवी रिक्शा लेकर कॉलेज पहुंच गई. वहां मेरठ के थाना मंडाली इलाके गांव डेरिया रीछोटी निवासी सागर मिल गया.

जानकारी के मुताबिक सागर और मानवी के बीच पिछले चार साल से प्रेम सबंध चल रहा था. सागर ने छात्रा से शादीशुदा होने की बात छिपाई थी. कुछ दिन पहले छात्रा को सागर के शादीशुदा होने का पता चल गया था, जिसके चलते उसने सागर से बातचीत करना और मिला बंद कर दिया था. सागर को मानवी का बात न करना नागवार गुजरने लगा. सागर ने मानवी से जबरन मिलने का दबाव बनाया, लेकिन मानवी ने उससे मिलने से साफ इंकार कर दिया.

सागर को पता चल गया था कि मानवी मंगलवार और बुधवार को कॉलेज आएगी, तो वह भी अपने साथियों के साथ कस्बा गंगोह पंहुच गया. वहां उसने पहले, तो मानवी को रोकने का प्रयास किया. जब मानवी ने उससे बात करने से साफ मना कर दिया, तो सागर उसको जबरन अपने साथ ले जाना चाहता था. जब छात्रा ने उसकी हरकतों का विरोध किया, तो सागर ने धारदार हथियार से छात्रा का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. उसने शव कॉलेज से कुछ ही दूरी पर खाली पड़े प्लाट में फेंक दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी सागर मौके से फरार हो गया.

वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तालश शुरू कर दी. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि हत्यारोपी सागर पुत्र देवेन्द्र मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे पर खड़ा है. वह भागने की फिराक में था. थाना गंगोह पुलिस ने आरोपी को सागर को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: सरयू में नहाते वक्त डूबे 4 दोस्त, एक लापता, सहारनपुर में किशोर की मौत - Youth and teenagers drowned

ये भी पढ़ें: सहारनपुर में मासूम से हैवानियत: अपहरण कर किया दुष्कर्म, खेत में बांधकर हुआ फरार - Rape of child in Saharanpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.