ETV Bharat / state

हेमलता हत्‍याकांड का पुलिस ने किया खुलासा; पति और उसका दोस्त गिरफ्तार, जानें वजह - Husband murdered wife

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 8:36 PM IST

हेमवती के गर्भवती होने पर अभियुक्त पति राजकुमार को अपनी पत्नी पर शक हुआ, तो उसने गोली मारकर हत्या कर दी, फिर अपने दोस्त रामबहादुर के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी बनाकर मामले को मोड़ने की कोशिश की.

पति और उसका दोस्त गिरफ्तार
पति और उसका दोस्त गिरफ्तार (PHOTO Credit; Etv Bharat)

बरेली: जिले के शाही थाना क्षेत्र में हेमलता चर्चित केस का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस हत्याकांड में महिला के पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया.

बताया जा रहा है कि हेमलता की 14 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद उसके पति राजकुमार ने पुलिस को बताया था कि 14 मई को वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल से अपने गांव लौट रहा था, तभी बदमाशों ने उसके बाइक को रोक लूटपाट शुरू कर दी. लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने हेमलता को गोली दी. इसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को हेमलता के पति पर हत्या का शक हुआ, तो पुलिस ने आरोपी पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस पुछताछ के दौरान आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूल ली.

आरोपी पति ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसकी शादी हेमलता से मई 2023 में हुई थी. शुरू में, तो कुछ दिनों तक हम दोनों के संबंध अच्छे रहे थे, लेकिन उसकी पत्नी मोबाइल से बहुत ज्यादा बात करती थी. रील बनाने की भी शौकीन थी. इसी शक की वजह से वह हेमलता को उसके परिजनों व रिश्तेदारों से फोन पर बात न करने देता था. वह हेमलता के साथ मारपीट भी करता था. वह हेमलता को फोन भी नहीं देता था और न ही किसी और से बात करने देता था. हेमवती के गर्भवती होने पर भी शक करने के कारण अभियुक्त राजकुमार ने अपनी पत्नी हेमलता की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद अपने दोस्त रामबहादुर के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें: हेमलता हत्याकांड में नया खुलासा ; हंसने और घूमने पर लगा रखी थी पाबंदी, पति पर हत्या की आशंका, पिता ने दी तहरीर - Murder of woman in Bareilly

यह भी पढ़ें: बरेली में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप: हाथ-पैर बांधकर फेंक दिया ट्रॉली के नीचे, आरोपी अब तक फरार - gang rape IN Bareilly

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.