उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

विधायक के धरने का समर्थन करने पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष, योगी सरकार पर किया जमकर हमला

By

Published : Nov 3, 2021, 6:48 PM IST

विधायक के धरने का समर्थन करने पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष
विधायक के धरने का समर्थन करने पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष

अमेठी के गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने क्षेत्र में सड़कों के खस्ताहाल को लेकर लखनऊ के जरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में गांधी की प्रतिमा स्थल पर धरना दे रहे हैं. उनके समर्थन में बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी तथा सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी पहुंचे.

लखनऊ : पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बुधवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में गांधी प्रतिमा स्थल पर धरना दे रहे जनपद अमेठी, गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश प्रताप सिंह को जाकर समर्थन दिया. ये दोनों नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समर्थन देने पहुंचे थे. इस दौरान सपा नेताओं ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा.

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने अनशन धरना स्थल पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी राकेश प्रताप सिंह की मांगों को पूरा समर्थन देती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनप्रतिनिधियों की जनहित की मांगों की भी उपेक्षा कर रही है. सदन में दिया गया आश्वासन भी पूरा नहीं किया जा रहा है. लोकतंत्र में भाजपा की आस्था नहीं है. किसानों से व जनता से सरकार धोखा कर रही है.


राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि सन् 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर राकेश प्रताप सिंह की सभी मांगें पूरी की जाएंगी. जो अधिकारी सदन में दिए गए आश्वासनों पर अमल नहीं कर रहे हैं, उन्हें समाजवादी पार्टी की सरकार में दण्डित किया जाएगा. भाजपा ने विश्वासघात किया है. किसानों की भाजपा सरकार में हत्या हुई. अपनी आवाज उठाने पर उन्हें हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है. लखीमपुर खीरी में हृदय विदारक घटी घटना, जो लोकतंत्र के लिए कलंक है.

चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में न तो एमएसपी मिली है और नहीं अतिवृष्टि पीड़ित किसानों को मुआवजा मिला है. कानून व्यवस्था चौपट है. स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि किसानों में निराशा है, युवा हताश हैं. जनता में आक्रोश है. उन्होंने कहा- भाजपा सरकार में विपक्ष की तो क्या अपने सांसदों, विधायकों की भी सुनवाई नहीं होती है. पटेल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार ने विकास कार्यों पर कतई ध्यान नहीं दिया है. जनता को उसने महंगाई और भ्रष्टाचार की सौगात दी है. गरीबों के घरों में दीपावली पर भी अंधेरा है.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या दीपोत्सव 2021 : सीएम योगी ने 'राम-सीता' का किया राजतिलक, कहा- अब मंदिर निर्माण कोई रोक नहीं सकता


सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि उनके विधान सभा क्षेत्र गौरीगंज, अमेठी में पीएमजीएसवाई योजना के अन्तर्गत दो मार्गों-कादूनाला से थौरी मार्ग व मुसाफिरखाना से पारा मार्ग के खस्ताहाल होने और आवागमन के कष्टकर हो जाने पर इनके निर्माण के लिए प्राक्कलन समिति एवं सदन में सवाल उठाता रहा. पर तमाम प्रयासों और आश्वासनों के बावजूद पुनर्निर्माण कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हो सका. इससे क्षुब्ध होकर उन्होंने विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और अनशन पर बैठ गए हैं. राकेश प्रताप सिंह ने घोषणा की है कि वे 4 नवम्बर 2021 से आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकुमार मिश्र भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details