उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बनारस से लखनऊ आ रहे डिप्टी सीएम के काफिले से टकराई नील गाय, बाल बाल बचे सभी सवार

By

Published : Nov 28, 2022, 11:45 AM IST

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रविवार देर रात डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले के वाहन से नील गाय टकरा गई. हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कंट्रोल रूम को सूचना देकर हाईवे से हटवाया. हादसे में चालक सहित सभी लोग बाल बाल बच गए हैं.

c
c

लखनऊ :पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) पर रविवार देर रात डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के काफिले के वाहन से नील गाय टकरा गई. हादसे में वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कंट्रोल रूम को सूचना देकर हाईवे से हटवाया. हादसे में चालक सहित सभी लोग बाल बाल बच गए हैं.

दीपक कुमार पांडेय इंस्पेक्टर गोसाईगंज ने बताया कि डिप्टी सीएम (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) का काफिला देर रात बनारस से लखनऊ वापस आ रहा था. काफिले के साथ Deputy CM Keshav Prasad Maurya मौजूद नहीं थे. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चांद सराय के 2.6 km प्वाइंट पर काफिले के बीच एक नील गाय सामने आ गई. जिससे वाहन संख्या (Up32BG9678) क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं एयरबैग खुलने से चालक समेत वाहन में मौजूद सभी लोग बाल-बाल बच गए. किसी को कोई चोट नहीं आई है.

यह भी पढ़ें : विद्युत परिषद अभियंता संघ ने दी 29 से कार्यबहिष्कार और हड़ताल की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details