उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ में विधायकों को अपने आवासों के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, कंट्रोल रूम करेगा ये मदद

By

Published : Mar 16, 2022, 9:42 PM IST

सभी विधायक आवासों में मरम्मत के काम करवाए जा रहे हैं ताकि विधायकों और उनके परिवारों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े. आवंटन संबंधी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं.

etv bharat
लखनऊ में विधायकों को अपने आवासों के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, बनने लगे कंट्रोल रूम

लखनऊ. नवनिर्वाचित विधायकों को अपने आवासों के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े और किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए तैयारी की जा रही है. अलग-अलग विधायक आवासों में कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं ताकि विधायक अपने अलॉटमेंट के हिसाब से आसानी से अपने आवास में रह सकें. लखनऊ के सभी विधायक निवासों के लिए यह व्यवस्था की जा रही है.

कुछ विधायक पहले से ही अपने आवासों में काबिज हैं और वे चुनाव जीत गए हैं. ऐसे में उनका भवन परिवर्तित नहीं किया जाएगा. हालांकि हारे हुए विधायकों को अपने आवास खाली करने पड़ेंगे. नए जीतने वालों को नए आवासों में आवंटन दिया जाएगा.

दारुलशफा बहुखंडी आवास तिलक मार्ग गोमती नगर में विधायक निवास और अन्य विधायक निवास नए विधायकों के लिए तैयार किया जा रहा है. इस बार लगभग 200 विधायक ऐसे हैं जो नए हैं. लगभग 203 विधायक पुराने हैं.

यह भी पढ़ें :समाजवादी पार्टी के 18 एमएलसी प्रत्याशी घोषित, जानें लिस्ट में किन्हें किया गया शामिल

इसलिए 203 विधायकों के लिए आवासों की व्यवस्था उत्तर प्रदेश राज्य संपत्ति विभाग को करनी पड़ेगी. मंत्रियों के लिए अलग से आवासों की व्यवस्था की जाएगी. इसलिए राज्य संपत्ति विभाग में युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं.

सभी विधायक आवासों में मरम्मत के काम करवाए जा रहे हैं ताकि विधायकों और उनके परिवारों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े. आवंटन संबंधी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं.

इसी क्रम में लखनऊ के सबसे बड़े दारुल शफा विधायक निवास में राज्य संपत्ति विभाग का कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसकी मदद से आसानी से विधायकों को आवास आवंटित होगा. सेक्शन ऑफिसर कुंवर प्रदीप कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details