उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की हालत गंभीर, मेदांता अस्पताल के ICU में किए गए शिफ्ट

By

Published : Jul 17, 2023, 2:28 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 3:15 PM IST

यूपी के पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की तबियत खराब होने पर उन्हें मेदांता के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. विधायक आशुतोष टंडन कुछ समय से बीमार चल रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ :पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें मेदांता के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. बीते पांच दिन पहले विधायक आशुतोष टंडन को गंभीर अवस्था में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पहले से स्थिति ठीक है लेकिन स्थिर नहीं है. सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने आशुतोष टंडन के स्वास्थ्य की जानकारी ली है.

मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने कहा कि 'पूर्व राज्यपाल और लखनऊ के सांसद लालजी टंडन के पुत्र आशुतोष टंडन पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं. बीते कुछ दिनों पहले उन्हें अस्पताल लाया गया था. विधायक आशुतोष टंडन को डॉक्टरों को क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है. उनके परिवार के सदस्य उनके साथ मौजूद हैं.'

आशुतोष टंडन को लोग गोपाल टंडन के नाम से भी जानते हैं. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में आशुतोष टंडन के पास शहरी विकास, रोजगार और गरीबी उन्मुलन जैसे कई बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी. साल 2022 विधानसभा चुनाव में लखनऊ से वह तीसरी बार विधायक बने. वहीं 2022 विधानसभा चुनाव में करीब 152928 वोट मिले थे. बता दें कि वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी के आशुतोष टंडन ने भारी अंतर से चुनाव जीत लिया था. भारतीय जनता पार्टी के आशुतोष टंडन गोपाल टंडन को कुल 1,35,167 वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें : सावन के दूसरे सोमवार पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक
Last Updated :Jul 17, 2023, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details