उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में ह्यूमन ट्रैफिकिंग; एक लाख रुपए में युवती खरीदकर ले जा रहे थे राजस्थान, पांच गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 6:11 PM IST

Human Trafficking in UP : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की पुलिस ने पांच मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर युवती को एक लाख रुपए में खरीदकर गाजीपुर से राजस्थान ले जा रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले का खुलासा करते एएसपी समर बहादुर.

कौशांबी: उत्तर प्रदेश में ह्यमन ट्रैफिकिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक लाख रुपए में युवती खरीदकर गाजीपुर से राजस्थान लेकर जा रहे मानव तस्करों के चंगुल से कौशांबी के एक ढाबे से युवती भाग निकली. युवती भागकर सीधे पुलिस के पास पहुंची और वहां पूरी घटना बताई. इस पर तत्काल पुलिस एक्शन में आई और ढाबे के पास से पांच मानव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित ढाबे के पास की है. जहां पर मंगलवार की रात ढाबे पर गाड़ी से पांच लोग और एक युवती आए. सभी खाना खाने के लिए रुके थे. तभी साथ में आई उनकी उन लोगों को चकमा देकर भाग निकली. युवती भाग कर कोखराज थाने पहुंची और उसने मानव तस्करों के चंगुल में फंसे होने की जानकारी दी. इस पर कोखराज पुलिस एक्शन में आ गई.

मानव तस्कर ने बताई पूरी घटनाःपुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों की तलाश शुरू की तो एक दूसरे ढाबे के 200 मीटर दूर नेशनल हाईवे पर पांचों आरोपी मिल गए. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. आरोपी सुरेश तिवारी ने बताया कि वह लोग राजस्थान के रहने वाले हैं. वहीं पर एक बंगाली एजेंट है जो गाजीपुर की रहने वाली रेणुका और दीपिका के संपर्क में है.

लड़कियों की खरीद-फरोख्त में महिला एजेंटःउसी से बात की गई थी तो उसने कहा था कि गाजीपुर जाओ लड़की का इंतजाम कर देंगे. इसी पर सुरेश अपने चार अन्य साथियों के साथ गाजीपुर पहुंचकर महिला एजेंट को 61500 और 20 हजार शॉपिंग के लिए देकर लड़की खरीदी थी. उसको ये लोग राजस्थान ले जा रहे थे, तभी खाना खाने के लिए यह लोग ढाबे पर रुके. मौका देखकर लड़की ने होशियारी दिखाते हुए भाग कर थाने पहुंची थी. इसके बाद उसकी जान बच पाई.

पांचों मानव तस्करों को पुलिस ने जेल भेजाःगाजीपुर की रहने वाली लड़की की तहरीर पर पुलिस ने पांच मानव तस्करों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एडिशनल एसपी समर बहादुर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मानव तस्करी गैंग का खुलासा किया. प्रेस कांफ्रेंस के बाद पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को न्यायालय भेजा. जहां से सभी को 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

मानव तस्करी का मुख्य एजेंट राजस्थान मेंःमामले में एडिशनल एसपी समर बहादुर ने बताया कि कोखराज थाने में एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिसमें लड़की ने आरोप लगाया था कि मुझे जनपद गाजीपुर से राजस्थान ले जाया जा रहा है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक चार पहिया वाहन, चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जांच की गई तो पता चला कि यह लोग लड़कियों को खरीद कर ले जाते हैं. एजेंट के माध्यम से वहां शादी करते हैं और फिर वहां रखते हैं.

युवती बोली, मुझे जबरदस्ती ले जा रहे थेःइस लड़की की कहना था कि मुझे शादी नहीं करनी. ये लोग जबरदस्ती ले जा रहे थे. इनका कहना है कि 61000 नकद और शॉपिंग का सामान एजेंट के माध्यम से खरीदा था. इस पूरे प्रकरण की विवेचना चल रही है. हमारी टीम लगी हुई है और एजेंट को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सूचना गाजीपुर पुलिस को दे दी गई है. घटना वहां घटित हुई है, हमारे यहां लड़की बरामद हुई है. मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः मायके वालों ने जलती चिता से निकाली बेटी की डेड बॉडी, ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details