उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Road Safety World Series 2022: इंडिया लीजेंड्स ने जीत के साथ की शुरूआत, अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से हराया

By

Published : Sep 10, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 6:27 AM IST

वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन के भारी अंतर से हरा दिया. डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 217 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में द. अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 9 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी.

Etv Bharat
इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स

कानपुर:इंडिया लीजेंड्स ने वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन के बड़े अंतर से मात देकर विजयी शुरुआत की है. डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी (82), यूसुफ पठान (35) और सुरेश रैना (33) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 4 विकेट पर 217 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में द. अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 9 विकेट खोकर 156 रन बना सकी और 61 रन के अंतर से मुकाबला हार गई.

अफ्रीका लीजेंड्स के कप्तान जॉन्टी रोड्स के अलावा और कोई खिलाड़ी पिच पर नहीं टिक सका. रोड्स 27 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहे. जहां द. अफ्रीकी टीम 9 विकेट खोकर 156 रन बना सकी.

भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को शुरुआत से ही बांधे रखा और तेजी से रन नहीं बनाने दिए साथ ही नियमित अंतराल में विकेट हासिल करते रहे. इंडिया लीजेंड्स के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट स्पिनर राहुल शर्मा ने लिए. वहीं, दो-दो विकेट मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा के खाते में गए. एक-एक विकेट युवराज सिंह और इरफान पठान के खाते में आया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स की टीम ने द. अफ्रीका लीजेंड्स के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 218 रन का लक्ष्य रखा. स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान की धमाकेदार पारियों की बदौलत इंडिया लीजेंड्स की टीम 200 रन के पार पहुंचने में सफल रही. स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 गेंद में नाबाद 82 और यूसुफ पठान ने 15 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा सुरेश रैना ने 22 गेंद में 33 और नमन ओझा ने 18 गेंद में 21 रन की पारी खेली.

नहीं चला सचिन तेंदुलकर का बल्ला
सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह का बल्ला द. अफ्रीका के खिलाफ नहीं चला. पारी की शुरुआत करने आए सचिन तेंदुलकर 15 गेंद में 16 और युवराज सिंह 8 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए. दरअसल, इस टूर्नामेंट के जरिए प्रशंसकों को क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को देखने का मौका मिला है. साथ ही इस टूर्नामेंट का मुख्य लक्ष्य लोगों के अंदर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक के नियमों के बारे में जागरूकता लाना है.

इंडिया लीजेंड्स की प्लेइंग इलेवन

  1. सचिन तेंदुलकर (कप्तान)
  2. नमन ओझा (विकेटकीपर)
  3. सुरेश रैना
  4. युवराज सिंह
  5. यूसुफ पठान
  6. इरफान पठान
  7. स्टुअर्ट बिन्नी
  8. मनप्रीत गोनी
  9. मुनाफ पटेल
  10. राहुल शर्मा
  11. प्रज्ञान ओझा

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की प्लेइंग इलेवन

  1. हेनरी डेविड्स
  2. मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर)
  3. अल्विरो पीटरसन
  4. जैक्स रूडोल्फ
  5. जोंटी रोड्स (कप्तान)
  6. जोहान बोथा
  7. एडी ली
  8. जोहान वैन डेर वाथ
  9. गार्नेट क्रूगर
  10. मखाया एनटिनी
  11. एंड्रयू पुटिक

यह भी पढ़ें:रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: कानपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला आज

Last Updated :Sep 11, 2022, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details