उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुठभेड़ में पुलिस ने डकैती कांड के चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, दो को लगी गोली

By

Published : Mar 29, 2023, 7:27 AM IST

झांसी में गुरसराय थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. इसमें से दो पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. दोनों को सीएचसी भेजा गया.

झांसी
झांसी

झांसी:गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम खैरों में जैन परिवार के घर हुई डकैती कांड के बदमाशों से स्वाट और गुरसराय थाना पुलिस की मंगलवार देर रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए. वहीं, दो बदमाशों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस सहित लूटी गई नकदी और जेवरात बरामद किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम और गुरसराय थाना पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में लगी थी. तभी गुरसराय के जंगलों में पुलिस का बदमाशों से आमना सामना हो गया. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाब में फायरिंग करते हुए घेराबंदी कर दो बदमाशों भूपेंद्र राजपूत निवासी टोला गरौठा और मुकेश राजपूत निवासी ग्राम डकोर जिल जालौन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो
बदमाश हमीरपुर राठ ओडेला निवासी मुलायम राजपूत और रवि बरार निवासी गरौथा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से ग्राम खैरों में जैन परिवार के घर की गई डकैती कांड की घटना में लूटा गया माल और तमंचा व कारतूस बरामद किए.

मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि गुरसराय डकैती कांड के बाद लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. अचानक देर रात दो मोटरसाइकिल पर चार बदमाश भासनेह बांध के पास तेजी से आकर रुक गए. उस समय रक्सा पुलिस, मऊरानीपुर प्रभारी, गुरसराय प्रभारी और स्वाट टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी. चारों बदमाशों ने पुलिस को देखकर पीछे भागने का प्रयास किया. पुलिस द्वारा इनको रोकने का प्रयास किया गया. इसमें रवि बरार और मुलायम सिंह ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें रवि बरार और मुलायम सिंह के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए. इनको सीएससी भेजा गया है. इसके अलावा मुकेश राजपूत, भूपेंद्र राजपूत को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. इनके पास से डकैती में इस्तेमाल किए गए औजार और कुछ नकदी भी प्राप्त हुई है. तलाशी लेने पर तीन असलहें भी बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ें:रिट्ज रेस्टोरेंट मालिक की हत्या का मामलाः डॉक्टर समेत चार दोषियों को आजीवन कारावास

ABOUT THE AUTHOR

...view details