उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फिरोजाबाद में किसान समेत दो लोंगो की हत्या

By

Published : Nov 24, 2021, 2:32 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 3:11 PM IST

यूपी के फिरोजाबाद जिले में 12 घंटे में दो लोगों की हत्या से सनसनी फैली गई. जहां खेत पर गए एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी वहीं दूसरी घटना में काम पर निकले एक मजदूर का शव खाली प्लॉट में पड़ा मिला. दोनों घटनाएं जिले के एका और दक्षिण थाना क्षेत्र में घटित हुई हैं.

किसान समेत दो लोंगो की हत्या
किसान समेत दो लोंगो की हत्या

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले में 12 घंटे के अंदर दो लोगों की हत्या से सनसनी फैली गई. एक घटना में जहां खेत पर गए एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो वहीं दूसरी घटना में काम पर निकले एक मजदूर का शव खाली प्लॉट में पड़ा मिला. मृतक के शव पर चोट के निशान थे. आशंका जतायी जा रही है कि युवक को ईट से कुचलकर हत्या की गई है.


पहली घटना एका थाना क्षेत्र के कछवाई गांव की है. यहां के रहने वाले 52 वर्षीय ओमपाल पुत्र मुंशी सिंह पेशे से किसान हैं. ओमपाल मंगलवार की शाम को फसल में पानी लगाने के लिए खेत पर गए थे. काफी देर तक नहीं लौटे तो परिजन खेत पर पहुंचे. जहां का नजारा देख वह सन्न रह गए. ओमपाल का शव खून से लथपथ था और उनके सीने में गोली लगी थी. परिजनों ने घटना की जानकारी थाना एका पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंचे और घटना के हर बिंदु पर परिजनों से पूछताछ की. उन्होंने एका थाना पुलिस को निर्देश दिये कि जल्द घटना के कारणों का पता लगाकर हत्यारों को गिरफ्तार किया जाय.

जानकारी देते एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा

वहीं हत्या की दूसरी घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के गांव लालऊ के समीप की है जहां 32 बर्षीय राहुल भारद्वाज पुत्र विनोद भारद्वाज का शव एक खाली प्लॉट से बरामद हुआ. राहुल भी मूल रूप से लालऊ गांव का ही रहने वाला था जो किसी फैक्टरी में काम करता था. राहुल मंगलवार की शाम को काम पर जाने की कहकर घर से निकला था. बुधवार की सुबह खाली प्लॉट से उसका शव बरामद हुआ. शव पर चोट के कई निशान थे.

यह भी पढ़ें- यूपी में शाहीनबाग बनाने वालों के लिए पोस्टमार्टम हाउस तैयार- BJP विधायक सुरेंद्र सिंह

परिजनों को आशंका है कि राहुल की हत्या ईंट से कुचलकर की गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि परिजन जो भी तहरीर लिखकर देंगे उसके मुताबिक अगली कार्रवाई की जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Nov 24, 2021, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details