उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोहः राज्यपाल ने 79 छात्र-छात्राओं को दिए गोल्ड मेडल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 9:14 PM IST

बरेली के महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (Convocation ceremony at Rohilkhand University) में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) मुख्य अतिथी के तौर पर शामिल हुई. उन्होंने 79 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए.

Etv Bharat
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह

79 छात्र-छात्राओं को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिए गोल्ड मेडल

बरेली: जिले के महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 21वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने हाथों से 79 छात्राओं को गोल्ड मेडल और 148 अभ्यर्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की. दीक्षांत कार्यक्रम में सबसे ज्यादा छात्राओं का दबदबा रहा. जिसमें 79 गोल्ड मेडलिस्ट में से 62 गोल्ड मेडल पर सिर्फ लड़कियों ने ही कब्जा किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे और अतिथि के तौर पर राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने हिस्सा लिया.

स्पोर्ट हॉस्टल का उद्घाटन: दीक्षांत समारोह शुरू होने से पहले कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय परिसर में बने स्पोर्ट हॉस्टल का उद्घाटन किया. इसके बाद दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया. दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल और राज्य मंत्री रजनी तिवारी के हाथों गोल्ड मेडल पाकर छात्राएं काफी खुश नजर आयी. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एशियन गेम में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दो खिलाड़ियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जिसमें, रोल खंड विश्वविद्यालय की खिलाड़ी खुशबू और दीक्षा शामिल थी. इसके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुपोषित बच्चों को अपने हाथों से पोषण आहार और अन्य सामान दिया.

इसे भी पढ़े-धनतेरस तक हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, राज्यपाल से सीएम योगी ने की मुलाकात

आनंदीबेन पटेल ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पहले जिस तरह से फर्जीवाड़ा डिग्रियों में होता था, वह अब पूरी तरह से बंद हो चुका है. क्योंकि हर अभयार्थी की मार्कशीट और डिग्री विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड है. उन्होंने कहा कि गांव को नशा मुक्ति बनाया जाए. साथी टीबी रोग से ग्रस्त रोगियों को गोद लेकर देश को टीबी मुक्त बनाने पर भी पहल की जाए.

गोल्ड मेडल पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे:बरेली के महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित किए गए 21 वे दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के हाथों गोल्ड मेडल पाकर छात्राओं के चेहरे पर खुशियां आ गई. उनके लिए आज धनतेरस के दिन ही दिवाली नजर आ रही थी. कई वर्षों की मेहनत के बाद उन्हें गोल्ड मेडल हासिल हुआ. गोल्ड मेडल पाने वाली छात्राओं ने कहा कि कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने के बाद इस मुकाम को पाया है. बहुत खुशी महसूस हो रही है, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.


यह भी पढ़े-MMMUT CONVOCATION: महिलाओं को सशक्त बनाने में महिला आरक्षण बिल बड़ी भूमिका निभाएगा: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details