उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बहराइच में शिक्षिका के घर हुई लाखों की लूट में दो लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Jul 20, 2023, 8:03 PM IST

Etv bharat
Etv bharat

बहराइच में शिक्षिका के घर हुई लाखों की लूट में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

बहराइच: जनपद के बख्शीपुरा नई बस्ती निवासी शिक्षिका के घर परिवार को बंधक बनाकर मारपीट व लूटपाट मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया है. घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से नकदी और सोने-चांदी के जेवर आदि पुलिस ने बरामद किए हैं.

पुलिस के मुताबिक, बक्शीपुरा नई बस्ती की आसाम रोड निवासी स्नेहलता श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय रामपुर पड़री श्रावस्ती में शिक्षिका हैं. 17 जुलाई की रात हथियारों से लैस छह बदमाश मकान के ऊपरी हिस्से में बनी खिड़की की ग्रिल काटकर घर में दाखिल हो गए थे. बदमाशों ने परिवारजनों को बंधक बनाकर नकदी, जेवरात समेत तीन लाख से अधिक के माल पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए.

गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में एएसपी सिटी ने घटना का राजफाश किया. पुलिस ने इस मामले में बौंडी के अमवा ततारपुर निवासी महमूद व कनदौसा पुरवा निवासी अनवर उर्फ अच्छन को गिरफ्तार कर लिया है. महमूद के खिलाफ 15 और अनवर के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं.

एएसपी ने बताया कि आरोपितों की निशानदेही पर 28,400 रुपए की नकदी, छह अंगूठी, तीन कंगन, एक मांग टीका, चार झुमके, मंगलसूत्र, नाक की कील, पलानी, पाजेब, बाली, नौ बिछुआ, ब्रासलेट, नथुनी, करधनी, लोहे का कटर, पेजकस, सटर कटर, तमंचा, छह पायल आदि बरामद किए गए हैं. लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा,स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार, एसआई वीरपाल सिंह, नितिन उपध्याय, इन्द्रजीत यादव, हेड कांस्टेबल साहब सिंह, करूणेश शुक्ला, अजीत चन्द्र सिंह, रवि प्रताप यादव,आरक्षी नवीन तिवारी,संजय पाल, सत्यानंद, निसार अहमद, आदर्श भटट,नितिन अवस्थी, नरोत्तम पुरी व मनीष यादव शामिल रहे.

ये भी पढ़ेंः Watch Video : पाकिस्तान भेजने से पहले सीमा हैदर को सजा रहा सचिन, चोटी बनाकर किया श्रृंगार

ये भी पढे़ंः एक और ज्योति मौर्या, पति ने मजदूरी कर पढ़ाया, पुलिस की वर्दी मिलते ही पत्नी दिखाने लगी तेवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details