उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नगर निगम में लगा कैंप, 50 काउंटरों पर उमड़ी भीड़, केंद्रीय मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 8:35 PM IST

आगरा नगर निगम परिसर में कई विभागों का कैंप (Agra Municipal Corporation Camp) लगाया गया. काफी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं.

आगरा
आगरा

कैंप में मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं.

आगरा :सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कई विभागों का एक कैंप नगर निगम में लगवाया. शनिवार को लगे इस कैंप में सुबह से ही भीड़ रही. हजारों की संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. कैंप में कुल 50 काउंटर लगाए गए थे. अधिकतर काउंटर पर शाम तक भीड़ लगी रही. लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. जिन लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो गया, केंद्रीय मंत्री ने उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए.

कैंप में काफी संख्या में लोग पहुंचे.

नगर निगम परिसर में लगा कैंप :केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने शनिवार की सुबह 10 बजे कैंप का शुभारंभ किया. नगर निगम परिसर में आयोजित इस कैंप में केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया. नगर निगम परिसर में आयोजित समाधान कैंप में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पीएम आवास, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, आधार कार्ड, श्रमिक कार्ड, प्रधानमंत्री बीमा योजना, आधार कार्ड, बिजली और बैंक ऋण समेत अन्य समस्याएं लेकर लोग पहुंचे थे.

सुबह से लेकर शाम तक कैंप में लोगों की भीड़ लगी रही.

सुबह से ही काउंटर पर रही भीड़ :आगरा लोकसभा सीट में चार विधानसभाएं आती हैं. इनमें से तीन शहर की और एक एत्मादपुर विधानसभा है. सुबह से ही समस्या समाधान कैंप में सभी विधानसभा क्षेत्र से लोग पहुंचे. कैंप में सबसे ज्यादा आधार कार्ड और आयुष्मान भारत के काउंटर पर भीड़ रही. किसी भी योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करने पर आधार कार्ड अनिवार्य रहता है.

मंत्री ने लोगों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया.

केंद्रीय मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं :केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कैंप प्रांगण में घूम-घूमकर काउंटरों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके अलावा कैंप में आए लोगों की समस्याएं भी सुनी. कैंप में 1062 लाथार्थियों ने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया. 197 लोगों को कैंप में तंबाकू से होने वाले नुकसान बताए गए. डेंगू और मलेरिया से बचाव की जानकारी दी गई. 125 लोगों ने कैंप की ओपीडी में स्वास्थ्य परामर्श लिया. 45 दिव्यांगों ने दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए आवदेन किया. 28 लोगों ने कैंप में अपनी आंखों की जांच कराई.

यह भी पढ़ें :प्रो. एसपी सिंह बघेल बोले, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फेल, देश गंभीरता से नहीं लेता

'जीजा तू काला मैं गोरी घनी' गीत पर महिलाओं के साथ मंत्री एसपी सिंह बघेल ने किया डांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details